मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अतीक अहमद मामले पर दिग्विजय का बयान, नेताओं से संबंधों की हो जांच, शूटर लवलेश को था नरोत्तम का संरक्षण

By

Published : Apr 18, 2023, 4:10 PM IST

उत्तप्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम योगी से जांच की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि जो भी नेता, अधिकारी, बिल्डर अतीक के संपर्क में थे, उनकी जांच होनी चाहिए.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

अतीक अहमद मामले पर दिग्विजय का बयान

भोपाल।दिग्विजय सिंह ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले में यूपी सरकार से मांग की है कि जो भी नेता, अधिकारी, बिल्डर अतीक के संपर्क में थे, उनकी जांच होनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि माफिया का हेड तो चला गया, लेकिन माफिया तो अभी भी जिंदा हैं. उधर अतीक अहमद को गोली मारने वाले लवलेश तिवारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है कि लवलेश को क्या मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का संरक्षण था. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बालाघाट में लवलेश तिवारी ने पोस्ट डाली थी, उसको लेकर गृहमंत्री चुप क्यों रहे.

दिग्विजय ने कहा संबंधों की जांच हो: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसका परिवार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहा है. उसके बेटे का जो एनकाउंटर हुआ, वह तो पुलिस एनकाउंटर था, लेकिन पुलिस कस्टडी में जो हुआ उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस पर आती है. जबकि अतीक अहमद और उसके परिवार के लोगों ने कहा था कि उन्हें एनकाउंटर में मार दिया जाएगा, वह सुप्रीम कोर्ट तक गए थे. उन्होंने कहा कि कई बिल्डर, नेता और अधिकारियों के नाम अतीक अहमद ने पूछताछ में लिए हैं, उनका खुलासा होना चाहिए. ईडी, आयकर और सीबीआई को उनकी जांच करनी चाहिए. आपराधिक समूह या जो इस तरह के लोगों से संपर्क करके पैसा कमा रहा है, जमीनों पर कब्जे कर रहा है, ऐसे लोगों का खुलासा होना चाहिए.

सीएम योगी से मांग: दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने यूपी के सीएम योगी से मांग की है कि उन्होने जो जांच आयोग बनाया है. उसके टर्म ऑफ रिफरेंस में यह भी डाला जाए कि अतीक अहमद के किस-किस से व्यवसायिक संबंध थे, किन नेताओं, अधिकारियों-कर्मचारियों से संबंध थे, उनका भी खुलासा होना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि माफिया का हेड तो चला गया, लेकिन माफिया तो अभी तक जिंदा है. ऐसे माफिया को भी खत्म करना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा मैं सीबीआई जांच के समर्थन में नहीं हूं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि कई जगह आपराधिक प्रकरणों की जांच सीबीआई, आईटी और ईडी जांच कर रही है, तो अतीक अहमद से संपर्क रखने वालों की भी जांच करनी चाहिए.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

लवलेश को लेकर गृहमंत्री से सवाल: दिग्विजय सिंह ने अतीक अहमद की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी के ट्वीट को लेकर सवाल किया कि कहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का उसको संरक्षण तो नहीं था. दरअसल लवलेश ने 2021 में बालाघाट की रेत खनन का एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि इंसान आखिर किस लिए पैदा होता है, माफिया बनने के लिए. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री को लेकर सवाल किया कि आखिर वे इसको लेकर चुप क्यों हैं. उन्होंने कहा कि विकास दुबे से गृहमंत्री का कहीं कोई संबंध तो नहीं था. दिग्विजय सिंह ने अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या के मामले में मांग की है कि सरकार अतीक से संबंध रखने वाले नेता, अधिकारी-कर्मचारी और बिल्डरों की भी जांच करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details