मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivraj Meeting: गुमशुदा बच्चों को ढूंढने फिर चलेगा ऑपरेशन मुस्कान, CM ने थपथपाई इंदौर-भोपाल पुलिस की पीठ

By

Published : Feb 1, 2023, 9:08 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली. जहां गुमशुदा बच्चों को ढूंढने के लिए प्रदेश में फिर से ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने इसकी कार्य योजना तैयार की जाए. इसके अलावा कई और निर्देश सीएम ने दिए हैं.

Shivraj Meeting
सीएम ने की बैठक

भोपाल। गुमशुदा बच्चों को ढूंढने के लिए प्रदेश में फिर से ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जाएगा. गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने इसके निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर लावारिश घूमने वाले बच्चों को रिकॉड तैयार करें और जिला स्तर पर इसकी कार्य योजना तैयार की जाए. मंत्रालय में लगातार साढ़े 8 घंटे चली बैठक में सीएम ने महिला-बाल अपराध, नशीले पदार्थ बेचने वालों और गुंडा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए. सीएम ने भू माफिया, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़, अशोक नगर और सागर जिलों के अधिकारियों की पीठ थपथपाई. साथ ही पुलिस अधिकारियों को नसीहत दी कि पुलिस कर्मचारियों से सिर्फ काम न लें, बल्कि उनके दुख-दर्द का भी ख्याल रखें.

आपदाओं को लेकर एडवांस में करें तैयारी:मंत्रालय में हुई एसपी, आईजी कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, आईजी और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिलों की समीक्षा की. बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि प्रदेश की सड़कों पर लावारिश हालत में कई बच्चे घूमते हैं, इनका सर्वे करें. हमें इनकी संख्या शून्य करना है. सीएम ने कहा कि पिछले महीनों में आई आपदाओं में अच्छा काम हुआ है. मौसम के आधार पर आपदाएं संभावित रहती हैं. इसकी एडवांस में प्लानिंग कर लें. सीएम ने कहा कि सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोग घायल होते हैं, मौतें होती हैं. इसलिए सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता बनाएं.

लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम शिवराज की बैठकः अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत करें और दंगा बर्दाश्त नहीं

सीएम ने कहा कि नक्सल नियत्रंण के लिए होने वाली कार्रवाई, सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए प्रदेशों के बीच समन्वय के लिए ज्वाइंट टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य के अधिकारी शामिल हैं. सीएम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों को खोजने में बेहतर काम करने के लिए बैतूल, अलीराजपुर, देवास, अशोकनगर, आगर-मालवा पुलिस की पीथ थपथपाई है.

इन जिलों की हुई सराहना:बैठक में मुख्यमंत्री ने भू माफिया, गुंडा, सरकार जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को खिलाफ हुई प्रभावी कार्रवाई के लिए भोपाल, टीकमगढ़, इंदौर, अशोकनगर, सागर जिले के अधिकारियों की तारीफ की. इसी तरह अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन के मामले में टीकमगढ़, अशोकनगर, ग्वालियर, जबलपुर, सीहोर जिले की तारीफ की गई.

सीएम ने दिए निर्देश:

  1. प्रदेश में धर्मांतरण के कुचक्र को विफल करना है. धर्मांतरण को लेकर कई तत्व सक्रिय हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
  2. जमीन के लिए कई जगह आदिवासी बेटियों के साथ शादी कर लेते हैं कि उनके नाम से जमीन खरीद सकें, ऐसे लोगों पर नजर रखी जाए.
  3. नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें. नशे के दुष्परिणाम के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाएं. ऑपरेशन मुस्कान के बेहतर परिणाम आए थे, इसे फिर से शुरू किया जाए.
  4. साइबर अपराध एक उभरती हुई चुनौती है, सभी मिलकर इसके खिलाफ अभियान चलाएं.
  5. सूदखोरी एक ऐसा मामला है, जिसमें लोगों की जिंदगी दूभर कर दी जाती है. इसके लिए हमने कानून भी बनाया है, इसकी मॉनिटरिंग होना चाहिए.
  6. प्रदेश में पीएफआई की गतिविधियों पर नजर रखी जाए.
  7. भ्रामक प्रचार करने वालों पर नजर रखी जाए. यदि सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक है, तो उसका समय रहते खंडन किया जाए.

आज कलेक्टर-एसपी की परफाॅर्मेंस देखेंगे सीएम शिवराज, किसी की थपथपाएंगे पीठ तो कोई झेलेगा गुस्सा !

सबका ध्यान रखना हमारा कतर्व्य: हमारे लिए कॉन्स्टेबल भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना एसपी है. चीजें मशीन की तरह नहीं चलती है, सभी के इमोशन्स होते हैं, सुख-दुख होते हैं. सभी टीम वही है, जिसके सदस्य को लगे कि मैं अकेला नहीं हूं. मैं एक परिवार का हिस्सा हूं. मेरे साथ मेरा मुखिया खड़ा है. अगर काम लेने का अधिकार है, तो ध्यान रखने का भी कर्तव्य भी आपका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details