मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिला अपराध पर CM की DGP से बात, दोषियों को दिलाएं सख्त सजा

By

Published : Mar 26, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:03 AM IST

मध्यप्रदेश में हो रहे महिला अपराध को लेकर सीएम शिवराज ने गंभीरता दिखाई है. सीएम ने डीजीपी से बात करके दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बात कही है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

भोपाल।मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिन के अंदर तीन अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं के हाथ काटे जाने का मामला सामने आया है. जहां किसी पति ने पत्नी के दोनों हाथ तो किसी ने पत्नी के हाथ और पैर की उंगलिया काट दी. वहीं इस तरह की हिंसात्मक खबरों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद गंभीर हैं.

शिवराज सिंह चौहान, सीएम

दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज ने ऐसे मामलों को चिन्हित अपराध में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा है कि घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे जघन्य अपराधों के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कैसे मिले, इस संबंध में अन्य आवश्यक वैधानिक प्रावधान किए जाएंगे. ऐसे अपराधों में सजा के वर्तमान प्रावधानों से अधिक सख्त सजा दिए जाने की आवश्यकता है.

चरित्र शक में पति ने पत्नी के काटे दोनों हाथ, आरोपी फरार

मुख्यमंत्री ने की डीजीपी से चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो घटनाओं में महिलाओं के हाथ काटे जाने के मामले सामने आए हैं. यह साधारण अपराध न होकर विश्वास की हत्या है, यह भयंकर अपराध है. जिसके साथ जन्म जन्मांतर का साथ निभाने की कसम खाई. उन पर हमला करने और जान लेने का प्रयास घृणित कार्य और अति निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में जन जागरण अभियान भी चलना चाहिए. ऐसे अपराधियों को कठोर दंड मिले, इसकी व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आज पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को इस तरह के अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ कर कठोर दंड दिलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने फास्ट ट्रेक कोर्ट में भी सुनवाई होने की बात कही है. गौरतलब है कि सागर, बैतूल और इससे पहले भोपाल में पति द्वारा पत्नी के हाथ काटने की घटनाएं सामने आ चुकी है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details