भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा आईटीआई में मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया. तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा श्रम विभाग के आयोजन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने Digi उड़ान पोर्टल का शुभारंभ किया और युवाओं को ऑफर लेटर दिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रोजेक्ट चीता पर गर्व है. चीता प्रोजेक्ट को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए जो निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं वो काबिले तारीफ है.
नेशनल करियर पोर्टल में तीन करोड़ युवाओं का पंजीयन:टियर 2 और टियर 3 शहरों में नेशनल पोर्टल के प्रति जागरूकता हो, इसके लिए मेगा जॉब फेयर देश में लगाए जा रहे हैं. लंबे समय से श्रमिकों के विकास के प्रकिया चलती आई है लेकिन हमने ई-श्रम पोर्टल बनाया है.
सीएम बोले i lOVE You: मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत की तो एक युवा ने कहा मामा i love u, तो शिवराज बोले I love you too. सीएम शिवराज ने कहा कि भूपेंद्र यादव ने कहा है, जो चाहिए वो मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए वचन दिया है. मध्यप्रदेश पहले से टाइगर स्टेट था, घड़ियाल था, अब चीता स्टेट भी बन गया है. आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुझे रिलेक्स कर दिया है. लगातार हो रही चीतों की मौत से मैं चिंतित था. चीतों के बच्चे का सर्वाइवल रेट 10 में से 1 है. उसके बाद भी लगातार कोशिश कर रहे है. इन जॉब फेयर के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा. देश मे रोजगार देने वाले लोग है, उन्हें स्किल्ड लोग चाहिए. इसलिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. मध्यप्रदेश देश का टेक्सटाइल, फार्म, फूड प्रोसेसिंग का हब बन रहा है. निवेश के माध्यम से हम रोजगार दे रहे हैं. अगस्त तक हम 1 लाख सरकारी नौकरी दे देंगे. सीएम ने कहा बढ़ती आबादी समस्या नहीं है ये हमारी ताकत है.