मध्य प्रदेश

madhya pradesh

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी को महंगी पड़ी ट्विटर पर मुस्लिम दुकानदार की तारीफ, जमकर हुईं ट्रोल, बंद करना पड़ा ट्विटर अकाउंट

By

Published : Apr 20, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 3:51 PM IST

रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटनाओं ने देश का माहौल खराब कर दिया. मध्यप्रदेश में भी खरगोन में हिंसा के बाद सांप्रदायिक सद्बाव बिगड़ा है. हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर सियासी बयानबाजी मामले को ठंडा नहीं होने दी रही है. इस बीच मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी को ट्वीटर पर एक मुस्लिम दुकानदार की तारीफ करना भारी पड़ गया. उन्हें इतना ट्रोल किया गया कि उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट बंद करना पड़ा. इसके बाद अब कांग्रेस बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमलावर हो गई है. (BJP President VD Sharma wife trolled) (mp bjp muslim controversy) (Twitter account closed due to trolling)

BJP President VD Sharma's wife trolled
बीजेपी प्रदेशाध्क्ष वीडी शर्मा की पत्नी ट्रोल

भोपाल। अजान के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर और उसके बाद रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटनाओं के बाद देश में सियासत गरमाई हुई है. मध्यप्रदेश के खरगोन में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इन घटनाओं के बाद हिंदू-मुस्लिम मुद्दे की बहस और भी तेज हो गई है. इसी बीच, मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ.स्तुति मिश्रा शर्मा ने एक मुस्लिम दुकानदार की तारीफ कर दी. इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि बाद में भाजपा नेता की पत्नी को वह ट्वीट डिलीट करना पड़ा. अब उन्होंने अपना ट्वीटर अकाउंट बंद कर दिया है. (vd sharma wife stuti sharma)

ट्रोलर ने बनाया निशाना :प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति मिश्रा शर्मा ने एक मुस्लिम दुकानदार की तारीफ की थी. इसके बाद वह ट्रोलर के निशाने पर आ गईं. एक भाजपा नेता ने भी इस ट्वीट को लेकर डॉ. स्तुति मिश्रा पर निशाना साधा था. अपनी पोस्ट के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी देर रात तक सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहीं. इस पोस्ट को लेकर उनको निशाना बनाया जाने लगा तो उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया और लिखा कि यह अनावश्यक अराजकता पैदा कर रहा था. धार्मिक लड़ाई के विषय पर विचार शेयर करना कितना कठिन है. मेरे पोस्ट का मकसद किसी के विचारों को ठेस पहुंचाने का नहीं था. (mp bjp president wife controversy)

कांग्रेस बना रही इसे मुद्दा :ट्वीट डिलीट करने को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि अभी तक तो भाभीजी का ट्वीट ही अचानक गायब हुआ था, अब तो ट्विटर अकाउंट भी नहीं दिख रहा है. एक स्वतंत्र देश में विचारों की स्वतंत्रता तो सभी को है. दिल्ली से लेकर प्रदेश में आपकी सरकार, जब आप खुद अपने दिल के विचार नहीं लिख सकते हैं तो बाकी का तो फिर सोचा ही जा सकता है. एक अन्य ट्वीट में सलूजा ने लिखा था- 'भाभीजी, आपने दिल की आवाज बयां की, लेकिन विचारधारा के कारण आपको उसे हटाना पड़ा। अच्छा होता कि आप सच पर कायम रहतीं, ऐसे लोगों को मुखरता से जवाब देतीं लेकिन मुसीबत कहीं और आ जाती।'

खरगोन हिंसा का पीएफआई कनेक्शनः वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह से किया सवाल, कहा- नक्सलवाद और आतंकवाद का क्यों देते हो साथ ?

ये है पूरा मामला :ये पूरा विवाद 16 अप्रैल को वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति मिश्रा के किए एक ट्वीट से शुरू हुआ था. स्तुति ने जबलपुर से रात 11.28 बजे एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मुझे कल रात को दवाई की जरूरत थी और सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं. रात 11.30 बजे एक मुस्लिम की दवा दुकान खुली हुई थी. ड्राइवर और मैं उस दुकान पर पहुंचे और दवाई खरीदी. उसने कहा कि दीदी इस वाली दवाई से नींद ज्यादा आती है, कम ड्रॉप दीजिएगा. वह बहुत केयरिंग था और वह मुस्लिम था. (bjp leader wife twitter handle closed)

Last Updated :Apr 20, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details