मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का नया प्रयोग, सिंधिया को ग्वालियर से लड़ना होगा चुनाव !

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 10:29 PM IST

BJP Experiment in MP : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने सांसदों और मंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लड़वा दिया था, जिसके परिणाम सकारात्मक ही रहे. अब लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नया प्रयोग कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव में उतारने पर मंथन कर रही है.

BJP Experiment in MP
बीजेपी का नया प्रयोग

भोपाल। क्या विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी एमपी में नए प्रयोग कर सकती है. विधानसभा चुनाव में लोकसभा सांसदों को विधायकी का चुनाव लड़ा चुकी पार्टी, क्या राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है. कहा जा रहा कि बीजेपी इस चुनाव में ये प्रयोग कर सकती है. माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और कविता पाटीदार को पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है.

सिंधिया की राईट च्वाईस गुना या ग्वालियर

ये तय माना जा रहा है कि 2019 के बाद अब 2024 में ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर एक बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे. 2020 में राज्यसभा में दिग्विजय जाएंगे या सिंधिया इस बात पर ही विवाद हुआ था और सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी थी. अब माना जा रहा है कि पार्टी सिंधिया और कविता पाटीदार को लोकसभा चुनाव मैदान में उतार सकती है. सिंधिया गुना शिवपुरी की अपनी परंपरागत जमीन या फिर ग्वालियर से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कविता पाटीदार पिछड़ा वर्ग और महिला दोनों ही वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, ऐसे में ये एक पंथ दो काज का मामला है. लोकसभा में मजबूत चेहरे पार्टी उतारेगी और राज्य सभा में सीटें खाली होने के साथ नए लोगों को मौका भी दिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:

राज्यसभा में भाजपा नेताओं को दो ही मौके मिलते हैं

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, "बीजेपी एमपी में बहुमत से आई है लिहाजा बीजेपी की राज्यसभा सीटों में स्थिति और मजबूत ही हुई है. दूसरी बात ये है कि इस बार जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है उनके अलावा भी पार्टी राज्यसभा सांसदों को लोकसभा के मैदान में उतारने की तैयारी में है. वैसे बीजेपी में दो बार से ज्यादा किसी भी राज्य सभा सांसद को मौका नहीं दिया जाता. इस लिहाज से कुछ सांसदों मसलन धर्मेन्द्र प्रधान जो कि एमपी के कोटे से ही हैं. अजय प्रताप सिंह का कार्यकाल भी इसी साल खत्म हो रहा है.

Last Updated : Jan 6, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details