मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीनियर राष्ट्रीय कुरास चैम्पियनशिप में  बिट्टू शर्मा भटेले ने अंतरराष्ट्रीय कुरास प्रतियोगिता के लिए किया क्लावीफाई

By

Published : Dec 30, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 3:17 PM IST

अंतरराष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता एवम् 1997 की जूडो एशियन मेडलिस्ट महिला खिलाड़ी बिट्टू शर्मा भटेले नें 9 साल बाद खेलों में वापसी की और पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुरास चैम्पियनशिप के हैवी वेट में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है.

Bhopal CSP Bittu
भोपाल सीएसपी बिट्टू

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस की जानी मानी सीएसपी और राज्य की अंतरराष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता बिट्टू शर्मा भटेले ने 9 साल बाद खेलों में वापसी की है. उन्होंने पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुरास चैम्पियनशिप में नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने प्रतियोगिता में हैवी वेट में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर अंतरराष्ट्रीय कुरास प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

भोपाल सीएसपी बिट्टू

भोपाल के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की सीएसपी बिट्टू ने राष्ट्रीय महिला कुरास चैम्पियनशिप में 16 वरियता प्राप्त खिलाड़ियों के नॉक आउट राउंड में पहले केरल, फिर झारखंड, सेमीफाइनल में दिल्ली की मुस्कान राठी और फाइनल में हरियाणा की मीना को शिकस्त दी.

बिट्टू ने साल 2008 में भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग में जूडो के मुख्य प्रशिक्षक रहते हुए राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप थाईलैंड से कांस्य पदक अर्जित किया था. वो अब तक भारत को लगभग 3 स्वर्ण, 3 रजत एवम् 5 कांस्य पदक दे चुकी हैं, साथ ही राष्ट्रीय पदकों में भी 12 स्वर्ण पदक शामिल हैं.

बिट्टू ने बताया कि इंडोनेशिया एशियन गैम्स 2018 में कूरास खिलाड़ियों के पदक मुझे इस खेल की तरफ आकर्षित करते हैं, जबकि अब जूडो में भी अच्छे खिलाड़ियों की आश्यकता है.

Intro:मध्य प्रदेश पुलिस एवं राज्य की जानी मानी अंतरराष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता एवम् 1997 की जूडो एशियन मेडलिस्ट महिला खिलाड़ी बिट्टू शर्मा भटेले नें 9 साल बाद खेलों में वापसी की और पुणे में दिनांक 26 से 30 दिसंबर 2019 तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुरास चैम्पियनशिप के हैवी वेट में स्वर्ण पदक पर कब्जा करके अंतर राष्ट्रीय कुरास प्रतियोगिता हेतु चयनित हो गई हैं।Body:भोपाल के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की सी.एस.पी. बिट्टू ने राष्ट्रीय महिला कुरास चैम्पियनशिप में 16 वरियता प्राप्त खिलाड़ियों के नॉक आउट राउंड में पहले केरला, फ़िर झारखंड, सेमीफाइनल में दिल्ली की मुस्कान राठी और फाइनल में हरियाणा की मीना को शिकस्त दी। बिट्टू ने वर्ष 2008 में भी खेल एवं युवक कल्याण विभाग में जूडो के मुख्य प्रशिक्षक रहते हुए राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप थाईलैंड से कांस्य पदक अर्जित किया था। वह अब तक भारत को लगभग 3 स्वर्ण, 3 रजत एवम् 5 कांस्य अंतरराष्ट्रीय जूडो पदक दे चुकी हैं एवम् राष्ट्रीय पदकों में भी 12 स्वर्ण शामिल हैं । बिट्टू का कहना है कि इंडोनेशिया एशियन गैम्स 2018 में कूरास खिलाड़ियों के पदक मुझे इस खेल की तरफ आकर्षित करते हैं जबकि अब जूडो में भी अच्छे खिलाड़ीयों की आश्यकता है।Conclusion:इनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश पुलिस के भोपाल एडीजी आदर्श कटीयार, डीआईजी इरशाद वली, एसपी शैलेन्द्र चौहान, एएस पी मनु व्यास ने बधाई दी।
Last Updated : Dec 30, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details