मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध, टॉकीजों से पोस्टर उतरवाए, शो कैंसिल

By

Published : Jan 25, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 2:22 PM IST

भोपाल में बुधवार को रिलीज शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध शुरू हो गया. सुबह 10 बजे से ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सिनेमाघरों के बाहर जमा हो गए. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने टॉकीजों से फिल्म के पोस्टर उतरवा दिए. आखिरकर सिनेमाघर संचालकों को शो कैंसिल करने पड़े.

Bhopal Protest against Shah Rukh Khan film Pathan
Bhopal शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध

भोपाल में पठान फिल्म का विरोध

भोपाल।राजधानी भोपाल में शाहरुख की फिल्म पठान का विरोध तेज हो गया है. हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए टॉकीज से इस फिल्म के पोस्टर उतरवा दिए और धरने पर बैठ गए. भोपाल के रंगमहल और संगीत टॉकीज में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और फिल्म का विरोध किया. इनका कहना था कि यह फिल्म भोपाल में नहीं चलने देंगे. इन्होंने धरना भी दिया और नारेबाजी की. सिनेमाघर प्रबंधन को 12 बजे के शो को कैंसिल करना पड़ा. वहीं फिल्म देखने आए दर्शक निराश होकर वापस लौटे.

Bhopal शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध

सुबह का शो देखने पहुंचे :भोपाल में फिल्म पठान रिलीज होने को लेकर कुछ लोगों में उत्साह देखा गया. कई टॉकीजों में सुबह से ही दर्शक यह फिल्म देखने के लिए पहुंचे. उनका कहना था कि फिल्म अच्छी है और यह शाहरुख के फैन हैं. भोपाल के राज टॉकीज में पहुंचे शाहरुख के एक फैंस ने कहा कि फिल्म सरप्राइज करने वाली है. इसमें शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम और रितिक रोशन भी उन्हें नजर आए हैं. ऐसे में उनको शाहरुख की फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार था और 4 साल बाद ही फिल्म आई है. उन्होंने इस फिल्म को देखा है.

Pathaan Releases Today : बड़े पर्दे पर रिलीज हुई 'पठान', 4 साल बाद शाहरुख खान की एक्शन अवतार में वापसी

सिनेमाघरों में बुकिंग फुल :मध्य प्रदेश सिनेमाघर संचालक एसोसिएशन के सेक्रेटरी अजीजुद्दीन का कहना है कि भोपाल में 9 सिंगल स्क्रीन हैं, जबकि 21 मल्टीप्लेक्स हैं. ऐसे में सभी सिंगल स्क्रीन पहले दिन फुल हैं. जबकि अगले दिन की भी टिकट लगभग बिक चुकी हैं. फिल्म की मध्यप्रदेश के लिए सभी सिनेमाघरों में ऑनलाइन टिकट की बुकिंग 50 से 70% के बीच हो चुकी है. वहीं बुधवार को भी सिनेमाघर में दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. आपको बता दें कि फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के एक गीत बेशर्म रंग में भगवा कपड़ों को दीपिका दिखी थीं. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म को लेकर विरोध में बयान दिया था. जिसके बाद से पूरे देश में इस फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया था. वहीं फिल्म में कुछ दृश्य को कट करने के बाद इसे प्रदर्शित करने की मांग उठी थी.

Last Updated :Jan 25, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details