मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Crime News शादीशुदा महिला को शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण,आरोपी की तलाश

By

Published : Jan 6, 2023, 7:06 PM IST

भोपाल में एक महिला अपने पति से अलग होने के बाद रेलवे कैंटीन के एक कर्मचारी के संपर्क में आ गई. कर्मचारी ने नजदीकियां बढ़ाने के बाद महिला को शादी का झांसा दिया. इसके बाद शारीरिक शोषण करने लगा. पिछले चार साल से वह उसका (Rape of married woman) शोषण करता रहा. इसके बाद उसने महिला को छोड़ दिया. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhopal latest crime news
शादीशुदा महिला को शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

भोपाल।हनुमानगंज थाना के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय महिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खाना बनाने का काम करती है. कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद उसका पति मारपीट करता था. इसलिए वह अपनी बच्ची को लेकर अपने मायके अपने पिता के घर आ गई. पिछले कई सालों से वह अपने पिता के घर ही रह रही है. इस बीच साल 2014 में उसके पिता की मौत भी हो गई. उसके पिता रेलवे के स्टाफ में थे. उस दौरान पिताजी ने उसका परिचय प्रभाकर मिश्रा नाम के युवक से कराया था. जिसका महिला के घर आना- जाना था.

महिला को भरोसे में लिया :प्रभाकर रेलवे की कैंटीन में काम करता था. उसका महिला के घर आना-जाना था. इस कारण महिला को उस पर भरोसा बढ़ गया. पिता की मौत के बाद प्रभाकर ने महिला से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं तथा शादी भी करना चाहता हूं. इके साथ ही मैं तुम्हारी बच्ची की देखभाल भी करूंगा. चूंकि उस समय महिला को भी एक सहारे की जरूरत थी. इसलिए वह प्रभाकर के झांसे में आ गई. मार्च 2017 में एक दिन प्रभाकर महिला के घर पहुंच गया. उस समय महिला घर में अकेली थी. उसने सूनेपन का फायदा उठाते हुए महिला के साथ दुष्कर्म किया.

दबाव डालने के बाद नहीं की शादी :इसके बाद जल्द ही शादी करने का झांसा देकर वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. वह महिला के साथ ही रहने लगा. पिछले साल फरवरी 2022 में प्रभाकर ने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाया तथा महिला को छोड़कर चला गया. पिछले करीब एक साल में महिला ने अलग-अलग तरीके से प्रभाकर पर शादी करने के लिए दबाव डाला लेकिन वह नहीं माना. प्रभाकर से परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. हनुमानगंज पुलिस ने आरोपी प्रभाकर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रभाकर की गतिविधियां शुरू से ही संदिग्ध हैं.

Indore शादी का झांसा देकर स्टूडेंट से रेप, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, Ujjain में जानलेवा हमले में 5 लोग घायल

गर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार :भोपाल में एक डॉक्टर को रेप पीड़िता और नाबालिग लड़की का गर्भपात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर की पहचान डॉ. मयंक श्रीवास्तव (बीएचएमएस) के रूप में हुई है और वह शहर में क्लीनिक चलाता है. मामले में 13 दिसंबर 2022 को शहर के अजाक थाने में दर्ज किया गया है. रेप के आरोपी अब्बास ने शान पंडित बनकर नाबालिग से दोस्ती की थी और कई बार रेप किया था. नाबालिग गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद उसका गर्भपात कर दिया गया था. एसीपी निधि सक्सेना ने कहा कि प्राथमिकी 13 दिसंबर को दर्ज की गई. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि 16 वर्षीय लड़की का गर्भपात कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details