मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bharat Jodo Yatra कांग्रेस-बीजेपी के बीच ट्विटर वॉर, ट्रेंड में प्रियंका गांधी जवाब दो, कांग्रेस ने बताई बेचैनी

By

Published : Nov 24, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 5:24 PM IST

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है (bharat jodo yatra second day in mp). वहीं प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच अब दोनों ही पार्टियों के बीच ट्विटर वॉर भी छिड़ गया है (twitter war between congress bjp). एक तरफ जहां बीजेपी ने कहा कि गूगल पर प्रियंका गांधी जवाब दो ट्रेंट कर रहा है तो वहीं कांग्रेस ने जवाब में कहा कि कांग्रेस फॉर आदिवासी ट्रेंड में है.

bharat jodo yatra
भारत जोड़ो यात्रा

भोपाल। एक तरफ तो बीजेपी लगातार बयान दे रही है कि उसे भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) से कोई फर्क नहीं पड़ रहा. वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी परेशान नजर आ रही है. बीजेपी राहुल गांधी पर लगातार हमले बोले जा रही है. वहीं अब बीजेपी के निशाने पर प्रियंका गांधी आ गई हैं. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने प्रियंका पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा है कि जरा अपने कांग्रेस के अंदर के कुकर्मियों से लड़कर तो दिखाओ. इसी तरह कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के बीच ट्विटर वॉर भी शुरू हो गया है (witter war between congress bjp).

प्रियंका गांधी जवाब दो ट्रेंड में: बीजेपी प्रदेश महामंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि आप कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन आपके ही पार्टी के विधायकों पर रेप और अराजकता के आरोप लग रहे हैं. रजनीश अग्रवाल ने कहा कि राहुल जी कांग्रेस के दो विधायक कानून से भागे हुए क्यों हैं? एक विधायक पर अराजकता उपद्रव का आरोप है और दूसरे विधायक पर बलात्कार का संगीन आरोप है. बीजेपी ने कहा कि #प्रियंका वाड्रा जवाब दो, गूगल ट्रेंड कर रहा है. प्रियंका जी जवाब दे दो, देश आपसे सवाल पूछ रहा है.

गूगल पर ट्रेंट कर रहा प्रियंका गांधी जवाब दो

Bhaarat Jodo Yaatra आदिवासियों से जुड़ाव के लिए प्रियंका- राहुल ने मिलाया कदमताल, जोश में कांग्रेसी

कांग्रेस फॉर आदिवासी ट्रेंड में:वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी घबरा गई है. सरकार के दवाब में हमारे विधायकों के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है बीजेपी झूठ का पुलिंदा है, असलियत ये है कि सोशल मीडिया पर # कांग्रेस फॉर आदिवासी ट्रेंड कर रहा है, जनता का भारी समर्थन मिलने से बीजेपी के होश उड़े हुए हैं.

गूगल ट्रेंड पर कांग्रेस फॉर आदिवासी

दरअसल इन दिनों बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती. यही वजह है की राहुल गांधी की एमपी यात्रा से मिल रहे रिस्पॉन्स से जहां कांग्रेस खुद के लिए माहौल बनता देख रही है तो वहीं बीजेपी की पूरी टीम की नजर राहुल और इनके नेताओं पर हैं. कांग्रेस की तरफ से हुई गलती पर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो जाती है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details