मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Chess Olympiad Bhopal: शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले भोपाल पहुंची, उल्लास का माहौल

By

Published : Jul 4, 2022, 6:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 जून को रवाना की गई 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले सोमवार को भोपाल पहुंची. ग्रैंड मास्टर अनुराग महामल के नेतृत्व में मशाल टीटी नगर स्टेडियम पहुंची. खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उनका स्वागत किया. भारत में पहली बार चेस ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. चेन्नई के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक लगभग 187 देशों के 2 हज़ार खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. (Chess Olympiad torch relay in Bhopal) (Olympiad torch visiting cities of MP)

Chess Olympiad torch relay in Bhopal
शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले भोपाल पहुंची

भोपाल। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ये देश के लिए गौरव की बात है कि शतरंज का जिस देश मे जन्म हुआ, वर्तमान में कई वर्षों के बाद पुनः भारत में चेस ओलंपियाड का आयोजन हो रहा है. हर खेल का समय आता है, अब भारत में शतरंज का समय है. सिंधिया ने कहा कि भारत में शतरंज के 74 ग्रैंड मास्टर हैं. भारत में आयोजित होने वाले ओलंपियाड से बहुत से खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे.

एमपी के शहरों के भ्रमण के बाद मशाल दिल्ली जाएगी :खेल मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को ये मौका मिल रहा है कि शतरंज ओलंपियाड मशाल उज्जैन, इंदौर, भोपाल, सांची और ग्वालियर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. इस अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को ग्रैंड मास्टर अनुराग महामल ने 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल सौंपी. खेल मंत्री सिंधिया ने मशाल को आगे की यात्रा के लिए चेस एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह को सौंपी.

शतरंज की बिसात: गुजरात के जीत ने सिर्फ 1.2 मिनट में बनाया विश्व रिकॉर्ड

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया :खेल मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम में चेस की विधा में पारंगत हो रहे बाल खिलाड़ियों से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन भी किया. मंगलवार को ये टॉर्च प्रातः 11 बजे ग्वालियर पहुँचेगी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एलएन आइपीई ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में ओलंपियाड टॉर्च का स्वागत करेंगे. टॉर्च रिले ग्वालियर फ़ोर्ट और शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर दोपहर 12 .30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. चेन्नई के महाबलीपुरम में होने वाले शतरंज ओलंपियाड में लगभग 187 देशों के क़रीब 2 हज़ार खिलाड़ी शाह और मात के खेल का प्रदर्शन करेंगे. (Chess Olympiad torch relay in Bhopal) ( Olympiad torch visiting cities of MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details