मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shukra Gochar 2023: कुंभ राशि में मित्र शनि के बाद गोचर करेंगे शुक्र ग्रह, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय

By

Published : Jan 21, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 7:10 PM IST

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नए साल में ग्रहों का गोचर बहुत सारे बदलाव लेकर आया है. 17 जनवरी को जहां शनि ग्रह ने कुंभ राशि में प्रवेश किया, तो वहीं अब 22 जनवरी 2023 को शुक्र ग्रह भी कुंभ राशि में गोचर करेंगे. अब दोनों दोस्त का एक राशि में प्रवेश होने से जानिए क्या-क्या बदलाव आएंगे.

Shukra Gochar 2023
शुक्र गोचर 2023

भिंड।जनवरी महीने का दूसरा पखवाड़ा ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. हर दिन नए बदलाव ग्रहों और राशियों को प्रभावित कर रहे हैं. 30 साल बाद 17 जनवरी से शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं. वहीं आने वाली 22 जनवरी को शनि के मित्र यानी शुक्र भी मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. दोनों मित्रों का एक ही राशि में योग से सभी राशियों के भाग्य में बदलाव आने वाला है. आइए शुक्र के राशि परिवर्तन से जानते हैं किन राशियों की किस्मत में चार चांद लगने वाले हैं और किन जातकों का इसका शुभ फल मिलने वाला है.

शुक्र ग्रह होता है शुभ:ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन दौलत, सुख सुविधाओं का ग्रह माना जाता है. अगर आपकी राशि में शुक्र उचित स्थान पर है तो माना जाता है की आप लग्जरी लाइफ जीते हैं. जल्द ही शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन के साथ कई राशियों के जातकों का भाग्य संवारने आ रहे हैं. शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए 22 जनवरी को शाम 4 बजकर 3 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और अगले 24 दिनों तक गोचर करेंगे. इसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

शुक्र और शनि दोनों राशियों का बनेगा युति योग
शुक्र का कुंभ राशि में गोचर एक कारण से बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. शुक्र और शनि दोनों ही गहरे मित्र माने जाते हैं, ऐसे में जब 22 जनवरी को शुक्र का गोचर होगा तो उस राशि में मित्र शनि पूर्व से ही मौजूद है, इससे दोनों मित्र ग्रहों की युति का योग बनेगा. ऐसे समय में शुक्र का गोचर कई राशियों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. चलिए जानते हैं कि क्या आप भी इनमें से किसी राशि के जातक हैं जिनका अच्छा समय शुरू होने जा रहा है.

Basant Panchami 2023: जानिए कब है बसंत पंचमी, सफेद और पीले फूलों से करें मां सरस्वती की पूजा

मेष:इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर अत्यंत शुभ रहने वाला है. जीवन में खुशियों के समाचार मिलेंगे. व्यापारी जातकों को व्यापार में लाभ होगा. आर्थिक फायदा होगा, पार्टनरशिप में व्यापार करने के लिए समय अनुकूल है बिजनेस में वृद्धि होगी.

सिंह: राशि चक्र की पांचवी राशि सिंह के लिए भी समय अच्छा गुजरने वाला है, करियर में सफलता मिलेगी. परिवार में खुशियों का आगमन होगा. जीवन में प्रेम संबंध और मधुर होंगे, लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. यदि विवाह नहीं हुआ है तो अच्छी खबर मिल सकती है विवाह योग भी बन सकता है.

मकर:इस राशि के जातकों को शुक्र के प्रभाव से धन लाभ का योग है. आय में बढ़ोतरी होगी, सुख सुविधाएं मिलेंगी. करियर में नए आयाम मिल सकते हैं. जॉब के भी नए अवसर मिल सकते हैं. समय और परिस्थियां अनुकूल रहेंगी.

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के जीवन में शुक्र के गोचर से जीवन में प्रेम बढ़ेगा. परिस्थियां बेहतर होंगी. कामयाबी के अवसर मिलेंगे, व्यापारी जातकों को भी बिजनेस में कामयाबी मिलेगी, लेकिन उधार के पैसे लेने से परहेज करें. यदि नौकरीपेशा हैं तो ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा. सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करना भविष्य में अच्छा लाभ दिलाएगा.

Last Updated : Jan 21, 2023, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details