भिंड। गोहद नगर पालिका में गिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत हो गई. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें खुलासा हुआ कि बाइक सवार खुद अपनी गलती से हादसे का शिकार हुए है, जबकि स्थानीय लोग इस हादसे के लिए डंपर चालक को दोषी ठहराते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है.
सड़क हादसे में गई भाई-बहन की जान
गोहद इलाके के हडिया पुरा गांव के रहने वाला रोहित अपनी बहन प्रियंका और भांजी दिशा को लेकर ग्वालियर जा रहा था, तभी डिरमन तिराहे के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बहन-भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि मासूम भांजी दिशा गंभीर रूप से घायल हो गई.
ट्रक और बस की भिड़ंत, छह से ज्यादा यात्री घायल
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर एकत्रित होकर डंपर में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही डंपर चालक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. मौके पर विधायक को भी बुलाया गया. इसी के चलते करीब 6 घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
बाइक सवार दो लोगों की गई जान CCTV फुटेज से साफ हुआ मामला
इस पूरे हंगामा के बाद घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक चालक की बड़ी लापरवाही है. अगर वह गलत साइड से डंपर को ओवरटेक नहीं करता, तो ये हादसा टल जाता.
पुलिस जांच में जुटी
लगातार स्थानीय लोग डंपर चालक पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. साथ ही मामला दर्ज किए जाने का दबाव बना रहे है, लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला साफ हो गया. फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है.