मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आज राज्यपाल का भिंड दौरा: PM आवास लाभार्थी के घर भोजन करेंगे मंगूभाई पटेल, जानिए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

By

Published : Mar 14, 2023, 7:32 AM IST

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मंगलवार को भिंड ज़िले के अल्प प्रवास पर आ रहे हैं, इस दौरान वे क़रीब चार घंटे भिंड ज़िले में बिताएंगे. इसके बाद राज्यपाल अटेर क्षेत्र के परा गांव पहुंचेंगे, जहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही एक प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे.

MP Governor Mangubhai Patel
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल

भिंड।यह पहला मौक़ा होगा जब भिंड ज़िले को प्रदेश के गवर्नर की मेजबानी का मौका मिलने जा रहा है, मंगलवार की सुबह राज्यपाल मंगूभाई पटेल ज़िले के अल्प प्रवास पर आ रहे है. प्रशासन ने भी इनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है. बता दें कि राज्यपाल की अगुवाई के लिए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी भोपाल से भिंड पहुंच चुके हैं, जो भिंड में राज्यपाल का हैलीपैड पर स्वागत करने के साथ ही उनके साथ आगे बढ़ेंगे और कार्यक्रमों में साथ मौजूद रहेंगे.

परा गाँव में जानता के बीच पहुंचेंगे राज्यपाल:राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 9:30 बजे मुरैना से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर 10 बजे भिंड के 17वीं बटालियन स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर बने हैलीपैड पर लैंड करेंगे, यहां से राज्यपाल सुबह 10:10 बजे एसएएफ गेस्ट हाउस पहुँचेंगे, जहां कुछ समय विश्राम के बाद 10.45 पर भिण्ड से कार के जरिए प्रस्थान कर 11 बजे अटेर जनपद के ग्राम परा पहुंचेगे. परा गांव में राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 11:58 बजे से स्टेज कार्यक्रम, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर में 12:20 बजे से आंगनबाड़ी भवन का भ्रमण, प्रदर्शनी, पोषाहार वितरण का अवलोकन करेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें:

  1. Statue of Jat King: खत्म हुआ 4 साल का इंतजार, ‘गोविंद-गोविंद’ ने मिलकर किया राजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण
  2. MP Crime News: जानिए भिंड में बेरोजगार युवक को कोर्ट ने क्यों भेजा जेल, मुख्यमंत्री से है मामले का कनेक्शन
  3. Bhind Vikas Yatra: सरपंच बोले-अधिकारी बनाते हैं दबाव, 200 रुपए में नहीं मिलते मजदूर, मनरेगा राशि बढ़ायें या रद्द करें प्रक्रिया

पीएम आवास हितग्राही के घर मंगूभाई पटेल करेंगे भोजन :राज्यपाल के आगमन की खबर से ही परा गांव में उत्साह जैसा माहौल है, ऐसे में राज्यपाल दोपहर का भोजन क़रीब 1 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही धर्मेंद्र शाक्य के घर पर करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1.45 बजे कार द्वारा भिण्ड वापसी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे भिण्ड आएंगे और एसएएफ ग्राउंड स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से वे हैलीकाप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details