मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, पूर्व सरपंच ने किया छलनी-छलनी, 3 की मौत

By

Published : Jan 15, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 5:31 PM IST

भिंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चुनावी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में हुई गोली बारी में एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई. पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर हत्या का आरोप है.

bhind triple murder
चुनावी रंजिश में ट्रिपल मर्डर

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष

भिंड।जिले के मेहगांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते पचेरा गांव में पूर्व सरपंच और उनके परिवार ने गांव के 3 लोगों को दिन दहाड़े घेर कर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह है मामला:मेहगांव में पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर सारे आम गांव के 3 लोगों को गोली मारने का आरोप लगा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भिंड के पचेरा गांव में हाल ही हुए पंचायत चुनाव में गांव के पूर्व सरपंच बंटी उर्फ निशांत त्यागी और उनके विरोधी आमने सामने थे. हो चुके चुनाव के दौरान सीट आरक्षित थी. ऐसे में दोनों ही पक्ष अपने व्यवहारिक सरपंच प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे. जिसमें हाकिम गोलू और पिंकु त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के प्रत्याशी को हरा दिया था.

शनिवार को भी हुआ था दोनों पक्षों में विवाद:चुनाव में हुई हार की बात को लेकर दोनों ही पक्ष में रंजिश और गहरी हो गई. इसका नतीजा यह हुआ कि पहले शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिर रविवार की सुबह पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उनके परिवार के करीब एक दर्जन सदस्यों ने मिलकर खेत पर जा रहे हाकिम, गोलू और पिंकु को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं.

डॉक्टर ने की मौत की पुष्टि:पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. गोली लगने के बाद तीनों घायलों को मेहगांव अस्पताल भेजा गया. यहां पीड़ित परिवार आनन फानन में तीनों को ग्वालियर ले गए. हालांकि मेहगांव अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी है.

Damoh triple murder Case: महिला को देखने पर हुआ ट्रिपल मर्डर, जानें वारदात से जुड़ी पूरी कहानी

पुलिस ने सम्भाला मोर्चा:इधर जानकारी लगने पर मेहगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयासों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भिंड एसपी, एएसपी समेत आला अधिकारी भी मौक़े पर मौजूद हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 15, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details