भिंड।शहरसे गुजरा नेशनल हाईवे 719 को अगर मौत का हाईवे कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा. आए दिन यहां हाईवे पर वहां दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, जिनमें कई लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. एक बार फिर इस नेशनल हाईवे पर जिले के गोहद इलाके में सड़क हादसे में ड्राइवर समेत चार युवकों की मौत की खबर आई है.
जालौन से माल खरीदने आये थे व्यापारी:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जालौन में रहने वाले नाजिम लोहे के बक्से का कारोबारी था, जो अपने बेटे निहाल के साथ शुक्रवार को ग्वालियर से बक्से बनाने के लिए लोहे की चादर खरीदने अपने बोलेरो पिकअप वाहन से आया था. उसके साथ उसका बेटा निहार और उसके साथी अबूबकर, इरशाद और मोहम्मद अली भी थे साथ ही ड्राइवर इरशाद का जीजा राजू गाड़ी चला कर लाया था.
टायर फटने से पेड़ से टकराई पिकअप:ग्वालियर से माल लेने के बाद जब वे वापस जालौन लौट रहे थे, तभी भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव के पास से अचानक पिकअप का टायर फट गया. जिसकी वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में उतर गई और पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.