मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भिंड से बरामद हुआ 10 क्विंटल गांजा, विशाखापत्तनम से केले के ट्रक में छुपाकर लाए तस्कर, 5 गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 8:47 PM IST

ई-कॉमर्स साइट के जरिए गांजा तस्करी के खुलासे के बाद भिंड पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1000 किलो गांजा बरामद (Bhind Police recovered 1000 kg of marijuana in a truck) किया है, ये गांजा आंध्रप्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम से लाया गया था. पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा करेगी.

bhind Police recovered 1000 kg of marijuana in a truck
भिंड में ट्रक से 1000 किलो गांजा बरामद

भिंड। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से मारिजुआना की ऑनलाइन तस्करी का मामला ठंडा होने से पहले ही भिंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, साइबर सेल और मालनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक टन गांजा बरामद (Bhind Police recovered 1000 kg of marijuana in a truck) किया है. ये जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

चोरी के बाद दुकान में ही सो गया चोर, सुबह दुकानदार ने उठाया तो बोला सोने दो ठंड बहुत है, देखें वीडियो

केला भरे ट्रक से बरामद हुआ मारिजुआना

भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे साइबर सेल प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भरकर करीब एक टन गांजा (bhind police disclosed smuggling of marijuana) ले जाया जा रहा है, मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री एरिया में है. सूचना मिलते ही साइबर सेल और पुलिस ने गश्ती शुरू कर दी. इस दौरान सूचना की तस्दीक करता एक ट्रक उन्हें खड़ा मिला, जब उसकी तलाशी ली गयी तो केलों के बीच करीब 1000 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से ट्रक में मौजूद 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

विशाखापटनम से फिर जुड़े तस्करी के तार

जानकारी यह भी मिली है कि यह ट्रक मारिजुआना आंध्रप्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम (online smuggling of marijuana from Visakhapatnam) से लेकर आया है. पूर्व में भी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा विशाखापटनम से ही भिंड सहित देश के अन्य इलाकों में मारिजुआना की सप्लाई का खुलासा भिंड पुलिस ने किया था. पुलिस मारिजुआना की जब्ती कर कार्रवाई में जुटी है, पूरी जानकारी का खुलासा जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस करेगी.

Last Updated : Dec 20, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details