मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhind Cycle Theft: भिंड पुलिस ने शातिर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के बाद मुरैना में छिपाता था, 11 साइकिल बरामद

By

Published : Sep 23, 2022, 9:21 PM IST

MP Police arrested thief at Bhind

MP News: भिंड जिले में लगातार हो रही साइकिल चोरी को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक शातिर साइकिल चोर को पकड़ा है. जिले में चोरों ने बाइक सवारों के साथ कोचिंग जाने वाले छात्रों को निशाना बनाते हुए उनकी साइकिल तक चोरी कर डाली. लंबी जद्दोजहद के बाद कोतवाली पुलिस ने न सिर्फ शातिर चोर को गिरफ्तार किया बल्कि उससे 11 साइकिल भी जब्त कर ली. चोर ने ऐसी 16 साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है. (Bhind Cycle theft) (MP Police arrested thief at Bhind) (MP Bhind bike thief)

भिंड।जिले की कोतवाली पुलिस ने एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. चोर 16 साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है. जिनमें से फिलहाल 11 साइकिल बरामद कर ली गईं हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोचिंग और स्कूलों के सामने से बच्चों की साइकिल चोरी की घटनाएं होने की लगातार सूचना सामने आ रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था. (Bhind Cycle theft)

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया चोर: शहर के हाउसिंग कॉलोनी में 21 सितंबर को भी एक कोचिंग के बाहर से छात्र की साइकिल चोरी हुई थी. चोरी की घटना कोचिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में लोग भी सक्रिय नजर आए. जब शुक्रवार को चोर सौरव जाटव उसी क्षेत्र में घूम रहा था, तो लोगों ने कपड़ों की वजह से उसकी पहचान कर ली. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी के दौरान भी चोर सौरभ जाटव ने वही कपड़े पहन रखे थे. ऐसे में लोगों ने उसे देखते ही पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी. (MP Police arrested thief at Bhind)

Jabalpur Kiosk Center Loot: जबलपुर में तमंचे की नोक पर कियोस्क सेंटर में लूट, घटना CCTV में कैद

किराए के मकान से बरामद हुई 11 साइकिल: साइकिल चोर के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे धर दबोचा इसके बाद उससे पूछताछ कर हाल कुशवाह कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे चोर के घर पर पहुंची. जहां पुलिस को चोरी की 11 साइकिल मिली, जिन्हें जब्त कर लिया गया. वहीं आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अब तक 16 साइकिल चोरी करने की बात कबूली. साथ ही बताया कि बाकी पांच साइकिल मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में मनेपुरा स्थित उसके घर में छिपा कर रखी है. जिन्हें जल्द बरामद करने की बात पुलिस ने कही है. आरोपी द्वारा वारदात कबूलने के बाद पुलिस ने साइकिल चोर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही और भी चोरियां होने की आशंका के चलते उससे पूछताछ जारी है. वहीं चोरी में बरामद हुई सभी साइकिल संबंधित बच्चों को लौटा दी गई हैं. (MP Police arrested thief at Bhind) (MP News) (MP Bhind bike thief)

ABOUT THE AUTHOR

...view details