मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamalnath Betul Visit: पूर्व मुख्यमंत्री का कमल पटेल पर पलटवार, बोले- कोई भी ख्वाब देख लें, MP की जनता देगी मुंहतोड़ जवाब

एमपी में आगामी चुनाव को लेकर सियासत गरमा रही है. (Kamalnath slams kamal patel) गुरुवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने बैतूल से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा था, जिस पर अब कमलनाथ ने अपने बैतूल दौरे पर (Kamalnath Betul Visit) पटलवार किया है.

former chief minister Kamalnath Betul Visit
कमलनाथ का बैतूल दौरा

By

Published : May 27, 2022, 7:37 PM IST

बैतूल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने शाहपुर (Kamalnath Betul Visit) पहुंचे थे, इस दौरान कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के बयान पर मीडिया से कहा कि यह कोई भी ख्वाब देख लें, मुझे प्रदेश की जनता, किसान, विद्यार्थी और छोटा व्यापारी पर पूरा विश्वास है वह इन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. (Kamalnath slams kamal patel)

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कमल पटेल पर पलटवार

कृषि मंत्री पटेल ने कमलनाथ को बताया था धोखेबाज:एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को बैतूल में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को धोखेबाज बताया था, उन्होंने कहा था कि वो जो कहते हैं, करते नही हैं. जनता भी अब समझ गई है, अगले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा की सीट भाजपा जीतेगी. कमल पटेल ने कहा था कि छिंदवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागेगा. इसी के साथ यह भी कहा था कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नीचे तक जनता को मिल रहा है, इसी कारण छिंदवाड़ा में कमलनाथ ही हारेंगे, कमलनाथ अनाथ होंगे.

Local Body Election : BJP और congress ने अपनाया दिग्विजय सिंह का फार्मूला, जानिए.. कितनी कारगर है ये रणनीति

विधायक की पुत्र के शादी समारोह में पहुंचे थे कमलनाथ:शुक्रवार कोघोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी के पुत्र के विवाह समारोह के आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शाहपुर पहुंचे, इस दौरान हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ने नव दंपत्ति को पौधा भेंट कर सुखमय जीवन की कामना की गई, इस दौरान वर वधु ने कमलनाथ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details