मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कार और स्कार्पियो की आमने-सामने भिड़ंत,सात लोग घायल

By

Published : Feb 15, 2021, 1:28 PM IST

जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चिखली आमढाना गांव के पास एक कार और स्कार्पियो की भिंड़त हो गई, घटना में 7 लोगों को गंभीर चोटें आई है.

Accident of cars and scorpio
कार और स्कार्पियो की आमने-सामने भिड़ंत

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चिखली आमढाना गांव के पास कार और स्कार्पियो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में सात लोग घायल हो गए. घायलों को घोडाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

मामले में एएसआई ब्रह्मदेव मिश्रा ने बताया कि चिखली आमढाना के पास देर शाम को बालाजीपुरम टूर पर गए परिवार की कार व रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे गिट्टी व्यापारी की स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को डायल 100 इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां से 4 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है. वहीं इलाज के बाद घायलों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

डॉ जितेंद्र सिंह का कहना है कि दुर्घटना में 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है. वहीं 3 का घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details