मध्य प्रदेश

madhya pradesh

300 बोरी यूरिया से भरा ट्रक जब्त, कृषि विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Jul 6, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 3:16 PM IST

कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम ने कार्रवाई करते हुए सेंधवा रोड पर यूरिया से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. जिसमें निरीक्षण के दौरान करीब 300 बोरी यूरिया मिली है.

Truck full of 300 sack urea seized in barwani
यूरिया से भरा ट्रक जब्त

बड़वानी।जिले के पलसूद में कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम ने कार्रवाई करते हुए सेंधवा रोड पर यूरिया से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. जिसमें निरीक्षण के दौरान करीब 300 बोरी यूरिया मिली है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया गया है.

यूरिया से भरा ट्रक जब्त

जिले में एक ओर यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं, किसानों को समितियों से खाद नहीं मिल रही है, जबकि खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है. कृषि विभाग की टीम ने पलसूद नगर के सेंधवा रोड पर यूरिया खाद से भरा ट्रक जब्त किया है.

कृषि अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. बिना लाइसेंस के खाद का अवैध परिवहन और भंडारण किया जा रहा है. मनोज राठौड़ के यहां यूरिया का अवैध भंडारण मिला है, जिसमें धार का बिल बताया जा रहा है, लेकिन सामग्री पलसूद में रखी गई है. कोई किसान 10 से 20 बोरी खाद ला सकता है, लेकिन 300 बोरी खाद जांच का विषय है.

Last Updated :Jul 6, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details