मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बर्बाद हुई फसल का अभी तक नहीं हुआ सर्वे, जिम्मेदार नदारद

By

Published : Sep 7, 2020, 9:28 PM IST

सरकार से मदद की गुहार लगाने के बाद भी बर्बाद हुई फसल का सर्वे करने जिम्मेदार अधिकारी नुकसान हुई फसल का आंकलन करने अभी तक नहीं पहुंचे हैं.

No survey of the damaged crop
बर्बाद हुई फसल का नहीं हुआ सर्वे

बडवानी। सरकार से मदद की गुहार लगाने के बाद भी बर्बाद हुई फसल का सर्वे करने जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. अभी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बारिश और इल्लियों के प्रकोप से हुए नुकसान का आकलन करने खेतों तक नहीं पहुंचा है.

पानसेमल व सेंधवा विकासखंड में ऐसा नहीं है कि किसानों ने अधिकारियों को फसलों में लगी इल्लियों के प्रकोप के बारे में जानकारी नहीं दी. किसान भी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं और परेशान हो रहे हैं. कई गांवों में किसानों की फसलें खराब हो रही हैं.

अधिकारियों को जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई सर्वे करने नहीं पहुंचा है. वहीं इस पर किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में पानी भरा और फसलें तो बड़ी हो गई मगर फल फूल पूरी तरह से झड़ चुके हैं. इस प्रकार अन्नदाता के सामने संकट गहरा गया है. जिले के सेंधवा व पानसेमल ब्लॉक के आदि गांव में सोयाबीन, कपास, मक्का की फसल अतिवर्षा से फसलें बर्बाद हो गई है. हजारों एकड़ फसल चौपट हो गई है.

किसानों का कहना है कि कहा के कृषि विस्तार अधिकारी और एसडीएम को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी कोई जिम्मेदार अभी तक खेत तक सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है. किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्जा लेकर फसल बोई हुई थी और अब सब कुछ चौपट हो चुका है. फसलों में क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details