मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बड़वानी से JAYS की आदिवासी अधिकार यात्रा 2.0 शुरु, अलावा ने कहा- शिवराज की शराब नीति खराब

By

Published : Mar 31, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 3:51 PM IST

एमपी में 2023 विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा 2.0 की शुरुआत हो गई. जयस की यात्रा को मिशन 2023 को लेकर कई मायनों में खास माना जा रहा है. यात्रा के दौरान जयस के राष्ट्रीय संरक्षक व मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कांग्रेस की रीति नीति व सीएम की नई शराब नीति खराब बताया है.

barwani jays yatra
बड़वानी से जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा 2.0

बड़वानी से जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा 2.0

बड़वानी।आदिवासी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस के पाले में गए मनावर विधायक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड़ में आ गए है. राजनीति में सरकार बनने पर बड़ी भागीदारी को लेकर जयस संगठन के संयोजक डॉ. हीरालाल अलावा ने आदिवासी विधानसभाओं पर अधिकार यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इस दौरान डॉ. अलावा ने कांग्रेस की रीति नीति व सवाल उठाए तो भाजपा को भी पलायन, बेरोजगारी, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ नई शराब नीति को लेकर घेरा.

जयस का मिशन 2.0: प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ महीनों का समय ही बाकी है. ऐसे में राजनीतिक दलों व संगठनों ने जनता के बीच जाकर नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है. खासकर आदिवासी विधानसभाओं पर इस बार ज्यादा फोकस किया जा रहा है. जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस ने आदिवासी अधिकार यात्रा के बहाने अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दी है. यात्रा का द्वितीय चरण बड़वानी जिले की पाटी तहसील से शुरू हुआ है. जयस संगठन के प्रमुख व मनावर से विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने साल 2018 में आदिवासी अधिकार यात्रा का पहला चरण शुरू किया था और इसी की बदौलत वह विधानसभा पहुंच गए. अब अलावा की नजर प्रदेश की 80 आदिवासी सीटों पर है. अलावा की रणनीति आदिवासी अधिकार यात्रा का दूसरा चरण यानी 2.0 शुरू कर, ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाने की है.

Read More: जयस से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें

  1. JAYS को ऑफर का इंतजार! आदिवासी के साथ पिछड़ा बाहुल्य पर नजर, 47 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
  2. MP Mission 2023 किस राजनीतिक दल की ताकत बनेगा JAYS, जानिए क्यों Wait & Watch की रणनीति पर चल रहे अलावा

कांग्रेस और शिवराज पर हमला: जयस प्रमुख व मनावर से विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल की विधानसभा से आदिवासी अधिकार यात्रा की शुरुआत की और भाजपा पर निशाना साधा. अलावा ने कांग्रेस की खासकर युवाओं को लेकर रीति नीति पर भी सवाल उठाए. शिवराज सिंह चौहान की नई शराब नीति को लेकर शराब दुकानों के आहतों पर युवाओं को गुमराह करना बताया. डॉ. अलावा ने पलायन, बेरोजगारी, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दों पर मंत्री व मुख्यमंत्री को जमकर आड़े हाथों लिया. जयस संगठन में बड़वानी जिले में तेज तर्राट युवाओं की भूमिका को लेकर चिंता जाहिर की.

Last Updated :Mar 31, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details