मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Barwani Rare Case: मासूम बच्ची के रगों में दौड़ रहा सफेद खून, जांच के लिए ब्रिटेन भेजा गया सैंपल

By

Published : Sep 15, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 5:33 PM IST

Etv Bharat

बड़वानी में एक मासूम की रगों में लाल रंग के खून की वजह सफेद रंग का रक्त बह रहा है. इसे लेकर बच्ची के खून का सैंपल ब्रिटेन जांच के लिए भेजा गया है. पहली बार का सैंपल खराब हो गया था, जिसकी वजह से बीमारी का पता नहीं चल पाया. दूसरी बार फिर से सैंपल भेजा जाएगा. Barwani Innocent Girl White Blood, Barwani Child White Blood

बड़वानी।एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां खेतिया गांव में एक डेढ़ साल की मासूम खून सफेद है. सफेद खून पाए जाने पर डॉक्टर हैरान हैं. मासूम के पिता का दावा है क‍ि मामूली सर्दी, खांसी, बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह पर खून की जांच करवाई तो खून लाल की जगह सफेद न‍िकला. डॉक्टर की सलाह पर उसे मुंबई के अस्पताल ले जाया गया, जहां से बच्ची का खून सफेद किस वजह से हैं इस बीमारी का पता लगाने के लिए खून का सैंपल जांच के लिए ब्रिटेन भेजा जा रहा है. (Barwani Child White Blood)

बड़वानी मासूम लड़की सफेद खून

खून का सैंपल भेजा गया ब्रिटेन:खेतिया के अशोक नगर में रहने वाले इमरान की डेढ़ साल की मासूम अनाया को बीमारी के बाद खून का सैंपल लिया गया, जिसके बाद पूरे परिवार को पता चला की बच्ची का खून लाल की जगह सफेद है. एमपी से मुंबई और अब इस खून के सैंपल को ब्रिटेन भेजा गया ताकि उसके रंग या फिर बीमारी का पता चल सके. लेकिन देरी के कारण भेजा गया सैंपल खराब हो गया जिससे बीमारी का पता नहीं लग पाया. सैंपल अब फिर से भेजा जाएगा

जानें, क्या है प्लाज्मा थेरेपी और क्या कहते हैं विशेषज्ञ

परिवार में सिर्फ अनाया का खून सफेद:इमरान बताते हैं कि परिवार में सिर्फ डेढ़ साल की बेटी अनाया के खून का रंग ही सफेद है बाकी सभी का खून लाल रंग यानी की नॉर्मल है. सैंपल खराब होने की वजह से अब डॉक्टरों का कहना है कि फिर से दूसरी बार खून के सैंपल को ब्रिटेन भेजना पड़ेगा ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके. (Barwani Innocent Girl White Blood)

Last Updated :Sep 15, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details