मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Unique Protest In Balaghat: सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, रोड पर की धान की रोपाई

By

Published : Aug 6, 2023, 10:46 PM IST

ग्रामीण जनों की समस्याओं पर न तो जनप्रतिनिधियों के ध्यान है और न ही विभागीय अधिकारी इसे गम्भीरता से ले रहे हैं. लिहाजा बारिश के इस मौसम में कीचड़ से सनी सड़कों पर चलने के लिए ग्रामीणों को मजबूर होना पड़ रहा है. जिसको लेकर आखिरकार लोगों के सब्र का बांध टूट ही गया और उन्होंने बालाघाट के एक गांव में कुछ अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया है.

paddy planting due to road problem in Balaghat
बालाघाट में सड़क की समस्या को लेकर धान रोपाई

बालाघाट में अनोखा प्रदर्शन

बालाघाट।जिले के खैरलांजी जनपद के ग्राम पंचायत कन्हड़गांव के चिचोली गांव में इस समय सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. आम जनमानस का कीचड़ भरी सड़क पर चलना दूभर हो गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोगाें ने सड़क पर धान की रोपाई कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि "वर्षों पुरानी कच्ची सड़क बारिश में पूरी कीचड़ से तब्दील हो जाती है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. पक्की सड़क बनवाने को लेकर कई बार मांग की गई. बावजूद इसके इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. वार्डवासियों ने गुरुवार को सड़क में कीचड़ बनाकर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

धरना प्रदर्शन देकर चेतावनी: ऐसे में लोगों को इस कीचड़ भरी सड़क से आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. इस सड़क को जल्द नहीं बनाए जाने पर ग्रामीणों ने आगामी समय में वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं. बारिश की वजह से सड़क कीचड़ में परिवर्तित होने से रोज-रोज आना जाना लगा रहता है. वार्डवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. लिहाजा ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई करनी शुरू कर दी है.

Also Read:

विधायक से लेकर अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे:सरपंच दुर्गेश्वरी आड़े ने बताया कि सड़क को लेकर अनेक बार क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल से शिकायत की है, लेकिन उनके द्वारा महज आश्वासन दिया जाता रहा है. जिसका नतीजा यह है कि बारिश के दिनों में पूरी सड़क कीचड़ में परिवर्तित होने से लोगों को आने-जाने में परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि उनके वित्त में उतना पैसा नहीं की वर्तमान में सड़क का निर्माण कराया जा सके. विधायक ने आश्वासन दिया था जिसका स्टीमेट भी बनकर तैयार हो चुका था. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी दी गई है. विधायक से लेकर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनेक बार शिकायत की है. सड़क स्वीकृत करवाने के नाम पर विधायक से लेकर अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details