मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Uma Bharti अज्ञातवास से पहले अमरकंटक पहुंची उमा भारती, गौशाला में आईं नजर

By

Published : Nov 14, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 8:05 PM IST

uma bharti visit amarkantak

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक प्रवास पर हैं. इस दौरान वे गौशाला घूमी और गायों पर अपना स्नेह जाहिर किया(uma bharti visit amarkantak). इसके साथ ही वे सर्किट हाउस में रुकने के बाद पैदल मंदिर पहुंची थी, और रात्रि कालीन आरती में सम्मिलित हुई थी.

अनूपपुर।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक प्रवास पर हैं. इस दौरान सोमवार को उमा भारती कल्याण सेवा आश्रम पहुंची, जहां उन्होंने संत हिमाद्री मुनि से मुलाकात की. इसके बाद वह कल्याण आश्रम के गौशाला कपिला संगम पहुंची. यहां उन्होंने गौशाला घूमा और गायों पर अपना स्नेह जाहिर किया(uma bharti visit amarkantak). इस मौके पर एक नवजात बछड़े को गोद में लेकर दुलार भी किया. कुछ समय व्यतीत करने के बाद उमा भारती वापस सर्किट हाउस पहुंच गई.

अल्प प्रवास के लिए पहुंची अमरकंटक: अनूपपुर में उमा भारती पार्टी ने नेताओं सहित अन्य लोगों से मिलने पर साफ इनकार कर दिया. रविवार को देर शाम उमा भारती अमरकंटक पहुंची थीं. सर्किट हाउस में रुकने के बाद वह पैदल मंदिर पहुंची थी, और रात्रि कालीन आरती में सम्मिलित हुई थी. एक बार फिर सोमवार शाम को उमा भारती नर्मदा मंदिर पहुंची और इसके बाद माई की बगिया मोहन महाराज की कुटिया गईं. उमा भारती यहां पर पार्टी नेताओं सहित अन्य लोगों ने दूरी बनाए हुए हैं. वे अभी किसी से नहीं मिल रही हैं.

Uma Bharti Angry : एक माह तक अज्ञातवास पर रहेंगी उमाभारती, पार्टी नेताओं से तवज्जो नहीं मिलने पर बयां किया दर्द

शराबबंदी पर साध्वी का यू-टर्न: कुछ दिनों पहले उमा भारती ने कहा था कि, वे अब अज्ञातवास में रहेंगी. उन्होंने अमरकंटक के आसपास अज्ञातवास में रहने का फैसला लिया था. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही है. वहीं इसपर उनके पार्टी भाजपा द्वारा साथ नहीं मिलने को लेकर दुखी होकर उन्होंने अज्ञातवास में जाने की बात कही थी. उनका ऐलान यही था कि सात नवंबर से वे शराबबंदी के लिए सड़कों पर उतरेंगी. फिर मंदिर, नदी, जंगल कहीं भी टेंट लगाकर धरना देंगी. तारीख आकर चली भी गई, लेकिन उमा भारती अपने तेवर में नहीं आ पाईं.

Last Updated :Nov 14, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details