मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अनूपपुर कलेक्टर ने किया आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण

By

Published : Apr 15, 2020, 1:02 AM IST

अनूपपुर जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा सभी व्यवस्थाओं पर निरंतर नज़र रखी जा रही है. इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा पुष्पराजगढ़ अनुविभाग में स्थापित आइसोलेशन कैम्प शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास लखौरा का निरीक्षण किया गया.

Collector inspected isolation camp
कलेक्टर ने किया आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण

अनूपपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं. जहां एक ओर सीमाओं की सुरक्षा एवं सघन स्वास्थ्य जांच की जा रही है, वहीं लॉकडाउन के दौरान आमजनों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी सतत प्रयास किए जा रहे हैं.

यहां पर वर्तमान में बाहर के ज़िलों और प्रदेशों से आए 4 लोगों को रखा गया है. 14 दिन क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने पर कोई भी अनापेक्षित लक्षण न पाए जाने पर ये नागरिक अपने घर जा सकेंगे. ज़िले में हर विकासखंड में आइसोलेशन कैम्प स्थापित हैं जिनमे वर्तमान में 196 व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है.
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा लखौरा मे रह रहे किरगी बिलासपुर के 150 श्रमिकों से मुलाकत की, और उनके भोजन, आवास व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच एवं सैनिटाइजेशन के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिये गये

ABOUT THE AUTHOR

...view details