मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अनूपपुर: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, शुक्रवार को 23 रिपोर्ट मिलीं पॉजिटिव

By

Published : Sep 5, 2020, 4:09 AM IST

जीएमसी शहडोल, इंदौर टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट मशीन से प्राप्त 365 रिपोर्ट में से जिले में 23 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 13 पुरुष, 6 महिलाएं, 2 बालक और 1 बालिका शामिल है.

Anuppur news
आज 23 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अनूपपुर। जीएमसी शहडोल, इंदौर टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट मशीन से प्राप्त 365 रिपोर्ट में से जिले में 23 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 13 पुरूष, 6 महिलाएं, 2 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने और होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित करने, संबंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कॉन्टेक्ट में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

इस प्रकार अब तक प्राप्त कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 477 हो गई है. वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 है. वहीं आज 16 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक 362 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है, और 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details