मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अलीराजपुरः मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Sep 25, 2020, 2:43 AM IST

अलीराजपुर के उदयगड विकासखंड में खंडाला मार्ग पर एक महिला नवजात को जन्म देकर उसे झाड़ियों में फेंकर चली गई. बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Newborn
नवजात

अलीराजपुर।मां भगवान का रूप होती है, मगर जब वही मां अपने बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दे तो उसे क्या कहेंगे? ऐसा ही मामला उदयगड विकासखंड में सामने आया है. जहां गुरुवार सुबह खंडाला मार्ग पर मकानों के पीछे अज्ञात महिला झाड़ियों में एक बालक को जन्म देकर उसे लावारिस अवस्था में वहीं छोड़कर चली. रोने की आवाज सुनकर रहवासियों की नजर नवजात पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और नवजात को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

डॉ अमित दलाल के मुताबिक नवजात अंडर वेट है. हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. प्राथमिक इलाज के बाद एहितयातन बच्चे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी लगते ही नगर के पांच दंपती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details