मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अलीराजपुर : विधायक ने खराब हुई फसलों का किया निरीक्षण, सरकार से की मुआवजे की मांग

By

Published : Sep 28, 2020, 5:52 PM IST

अलीराजपुर जिले में फसल बर्बादी से किसान परेशान हैं, जिसके संबंध में विधायक कलावती भूरिया निरीक्षण करने पहुंचे, जहां सरकार द्वारा जल्द मुआवजा राशि प्रदान करने की बात कही गई.

MLA kalawati bhuria visit
विधायक कलावती भूरिया का दौरा

अलीराजपुर। प्रदेश के किसानों की हालत खराब होती जा रही है, जहां फसल रोग से बर्बाद हो चुकी है. इसलिए सरकार द्वारा जल्द मुआवजा देकर राहत प्रदान करने की लगातार मांग की जा रही है. वहीं इस दौरान विधायक कलावती भूरिया ने फसल बर्बादी क्षेत्रों का दौरा किया.विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों से रूबरू होकर फसलों की स्थिति देखी गई, जहां किसानों ने अवगत कराया कि उड़द और सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.

विधायक ने बताया कि नेहतडा, सिंधी, बड़ी हिरापुर और उदयगढ़ विकासखंड के ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर किया गया, जिसमें अधिकतम फसलें नष्ट हो चुकी हैं, जिससे जिले के किसानों की स्थिति दयनीय है. इसलिए शीघ्र ही मुआवजा राशि पहुंचाई जाए. इस दौरान जोबट ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, उदयगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कमरु अजनार, वरिष्ठ किसान नेता मुकाम सिंह कछुआ शामिल रहे, जिन्होंने किसानों को जल्द राहत राशि देने की बात कही. चमार बेगड़ा गांव के कृषक कमलेश ने बताया कि उन्होंने लगभग 100 किलो उड़द खेत में बोई थी, जो पूर्णतः नष्ट हो चुकी है. वहीं गांव में सर्वे करने के लिए हल्का पटवारी आए थे.

कृषक एवं पूर्व सोसायटी संचालक सुल्तान खत्री ने बताया कि उन्होंने खेत में लगभग 200 किलो सोयाबीन बोई थी. फसल पूरी पीली पड़ गई है. अगर उपज अच्छी होती तो 40 क्विंटल सोयाबीन निकलता. उन्होंने कहा कि एक ओर कोराना महामारी से जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ फसल भी खराब हो गई है. इसी प्रकार भिती गांव के कृषक अमरसिंह सिंह ने बताया कि उड़द की फसल पर पीला रोग लग जाने से उड़द पूरी तरह से नष्ट हो गई है. पटवारी के अलावा तहसीलदार एनपी पटेल ने खुद राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव में फसलों का अवलोकन किया है.जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि जिले के किसानों की हालत बेहद खराब है. फसल की बर्बादी से किसान परेशान हैं. उन्हें शासन की ओर से जल्द मुआवजा दिया जाए, नहीं तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details