मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ससुराल वालों ने दामाद को घर बुलाकर नग्न कर पीटा, जानिए पूरा मामला

By

Published : Jan 25, 2020, 12:04 AM IST

अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके ससुराल वालों को नग्न कर पीटा. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

alirajpur news
युवक की पिटाई

अलीराजपुर।जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को नग्न करके मारने का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अलीराजपुर जिले के ऊती का है. मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ससुराल वालों ने दामाद को घर बुलाकर नग्न करके पीटा

अलीराजपुर एसपी ने बताया कि उदयगढ़ थाने पर एक व्यक्ति ने एफआईआर करवाई थी. उसके ससुराल वालो ने उसके साथ मारपीट की है. युवक की एफआईआर पर उसके ससुराल पक्ष के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि ये शख्स गुजरात में अपनी पत्नी के साथ मिलकर काम करता था. लेकिन बताया गया कि उसके साली के साथ भी उसके संबंध थे. जिससे इसके ससुराल वालों ने उसे पीटा.

घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है. एफआईआर में बताया कि इसको ससुराल वालो फोन करके बुलाया था. लेकिन घर पहुंचने के बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गई. घटना की जानकारी शख्स ने अपने परिवार को बताई जिसके बाद परिवार के साथ थाना उदयगढ़ में एफआईआर करवाई. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Intro:
एंकर- अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मिडिया पर एक विडियो खूब वायरल
हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स को मार रहे है ओर नगा घुमा रहे है। पड़ताल करने पर पता चला है कि यह विडियो
उदयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ऊती का है। एसपी अलीराजपुर ने बताया कि उदयगढ़ थाने पर एक व्यक्ति ने एफआईआर करवाई थी
के उसके ससुराल वालो ने उसके साथ मारपीट करी है। जिसके बाद शख्स के ससुराल पक्ष के 10 लोगो को गिरफतार किया गया
था। एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विडियो में दिखाई दे रहा यह शख्स गुजरात में अपनी पत्नि के साथ मिलकर
मजदूरी करता है ओर गुजरात में इस शख्स के अपनी साली के साथ संबंध बन गए थे जिसका पता इसके ससुराल वालो लगा गया।
जब यह वापस आया तो इसके ससुराल वालो ने इस बात को लेकर इसके साथ मारपीट करी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज
करी है ओर गिरफतारी भी हुई है।Body:

वीओ1-अलीराजपुर के व्हाटसएप गु्रप पर एक विडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग एक शख्स को नग्न कर मारपीट कर रह है। ये घटना 14 तारीक की है ओर इसमें थाना उदयगढ़ एफआईआर पंजीबद्ध है। शख्स ने एफआईआर में बताया कि इसको ससुराल वालो ले फोन करके बुलाया की तु अपनी साली को भगा कर ले गया है तो समझौता करने आ जा जिसके बाद ससुराल गया तो ससुराल पक्ष के लोगो ने मारपीट करी। घटना की जानकारी शख्स ने अपने परिवार को बताई जिसके बाद परिवार के साथ थाना उदयगढ़ में एफआईआर करवाई। मामले में 10 लोगो की गिरफतारी हुई है ओर उनके विरूध चार्जशीट भी प्रस्तुत कर दी है ओर प्रकरण न्यायालय में विचारधीन है।

बाइट1- विपुल श्रीवास्तव,एसपी,अलीराजपुरConclusion:मामला साली के साथ संबन्ध का है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details