मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Alirajpur crime news: नानपुर में महिला की हत्या का मामला, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 6, 2023, 10:51 PM IST

अलीराजपुर में नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानपुर में एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

Alirajpur crime news
नानपुर में महिला की हत्या का मामला

अलीराजपुर। जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानपुर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की पहचान गोंदिया खोदरा फलिया निवासी रूमली पति स्व. लुमसिंह (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस महिला की हत्या की आंशका जता रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है औरआगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जाने कैसे हुई हत्या:ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मेंबीती रात में महिला घर पर सो रही थी. महिला को सुबह जब उसके पुत्र ने देखा तो वह खून से लथपथ पड़ी थी. उसका गला रेता हुआ था. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने बताया कि ''मामले की जांच की जा रही है.'' मामले की जानकारी सामने आने के बाद नानपुर में एसपी सहित अन्य पुलिस बल पहुंचा. नीरज नामदेव एसडीओपी ने बताया कि "आरोपी की शिनाख्त हो रही है. बहुत जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details