मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Crime News बेखौफ परोसी जा रही जहरीली झिंझर शराब, महिला रंगेहाथ गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 2:16 PM IST

Poisonous jhinjhar liquor Ujjain

उज्जैन के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र में पुलिस को झींझर शराब बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राहक बनकर महिला के पास पहुंची और उसको रंगे हाथों धर दबोचा. महिला का वीडियो भी पुलिसकर्मियों ने बनाया. Poisonous jhinjhar liquor Ujjain, Jahreelee Sharaab, Ujjain Woman arrest

उज्जैन।महिला के पास से एक बोरे में प्लास्टिक की छोटी 2 दर्जन से अधिक पोटलियां शराब से भरी मिलीं. ये महिला 20 से 30 रु के रेट में शराबियों को ये बेचती थी. महिला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत थाना भैरवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जहरीली शराब जब्त :महिला क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब के पाउच महिला बेच रही थी. मामला उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी का है. जहां पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त इंदिरा सांसी नामक महिला को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. महिला क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब के पाउच महिला बेच रही थी. थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने यह जानकारी दी.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करों के घर पर दबिश, जमीन खोद कर निकाली जहरीली शराब

उज्जैन में हुआ था झिंझर कांड :बता दें कि उज्जैन में इसके पहले भी झींझर कांड हुआ था. जिसमे 16 लोगो की मौत हुई थी. अक्टूबर 2020 में जिले में झिंझर कांड हुआ था. भोपाल से सीएम के निर्देशन में एसआईटी ने जांच शुरू की थी. जिलेभर में छापा मार कार्रवाई हुईं. उस समय 81आरोपियों की लिस्ट बनी थी. 500 लीटर शराब जब्त हुई थी. टीआई सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे.

Poisonous jhinjhar liquor Ujjain, Jahreelee Sharaab, Woman arrest

Last Updated :Sep 3, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details