ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एक हैरान कर देने वाला केस आया है. एक महिला ने अपनी बेटी और दामाद पर अपने छोटे बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके पति का सितंबर 2021 में देहांत हो चुका है. बड़ा बेटा पुणे में नौकरी करता है, जबकि छोटे बेटे के साथ वह अपने घर रहती है. छोटे बेटे के बोर्ड के एग्जाम आने वाले हैं. इसके ठीक पहले लड़की और दामाद ने उनके नाबालिग बेटे को अगवा कर लिया है. लड़की और दामाद उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने महिला पर दबाव बनाने के लिए यह कृत्य किया है.
लोगों ने बेटे को दामाद के साथ जाते देखा: पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, महिला ने दामाद और बेटी पर आरोप लगाया है, मोहल्ले वालों ने भी दामाद के साथ उसके बेटे को जाते हुए देखा है, इसलिए दामाद को पुलिस ने तलब किया है. महिला का यह भी कहना है कि उसका बेटा 8 जनवरी से गायब है, लेकिन गोला का मंदिर पुलिस उसके बारे में कोई छानबीन नहीं कर रही है. इसलिए उसे मजबूरी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना पड़ा है. पुलिस अधिकारियों ने महिला को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.