मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Crime News: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद 7वीं की छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा युवक

By

Published : Feb 2, 2023, 5:22 PM IST

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने परिजनों के साथ पहुंचकर इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Bhopal Crime News
भोपाल क्राइम न्यूज

भोपाल।कोरोना के समय शरू हुई ऑनलाइन क्लास के कारण अधिकतर अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्मार्ट फोन दिलवाने पड़े. जिसकी वजह से बच्चे भी अब सोशल मीडिया और कई प्रकार की साइट का उपयोग करने लगे हैं. इस कारण कई बार वो अनजाने में घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में भोपाल की एक नाबालिग छात्रा की सोशल मीडिया स्नेप चैट के जरिये युवक से दोस्ती हो गई. बच्ची 7वीं क्लास में पढ़ती है. युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शरू कर दिया. वह उस पर अपने खर्च के लिए पैसे देने का दबाव बना रहा था.

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी :युवक ने पैसे नहीं देने पर छात्रा के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने इसकी जानकारी माता पिता की को दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मामला राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाने का है. थाना प्रभारी शहबाज खान ने बताया कि 12 वर्षीय छात्रा जोकि अभी 7वीं क्लास में पढ़ती है. कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास लेने के लिये उसके माता-पिता ने उसे अलग से मोबाइल दिलवा दिया था.

सोशल मीडिया पर बने दोस्त :छात्रा उसके बाद से फोन का लगातार उपयोग कर रही थी. धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया का भी उपयोग करने लगी. इसी के चलते पिछले साल सितंबर महीने में सोशल मीडिया के स्नेप चैट के जरिये उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई थी. छात्रा ने बताया कि दोस्ती बढ़ने पर युवक ने उससे चैटिंग करना शरू कर दिया और जल्द ही वो अच्छे दोस्त बन गए. युवक ने उसे भरोसे में लेकर उसके साथ फोटो का आदान-प्रदान शरू कर दिया. इसी दौरान युवक के पास छात्रा के कुछ आपत्तिजनक फोटो पहुंच गए.

Gwalior Crime News: सफाई कर्मी महिला से गैंगरेप, 1 साल से ब्लैकमेल कर बना रहे थे हवस का शिकार

आरोपी की तलाश में पुलिस :इसके बाद वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा. युवक अब लगातार छात्रा को धमकी दे रहा था कि यदि उसे खर्चे के पैसे नहीं दिए तो वह उसके अपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. शरू में छात्रा ने डर के कारण परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं दी. पर जब युवक छात्रा पर अत्यधिक दबाव बनाने लगा और छात्रा को जब लगने लगा कि युवक उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा तो उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी. इस पूरी घटना के बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे जहां छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 384 की 11/12/13/14 के साथ पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details