मंदसौर।मंदसौर से एक तरफा प्यार का मामला सामने आया है, जहां एक युवती पर गोली चला दी गई है. युवक ने घर में मौजूद एक युवती पर फायरिंग कर दी, लेकिन गनीमत ये रही की वो बाल बाल बच गई. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (mandsaur crime news)
एक तरफा प्रेम में युवती पर फायरिंग: शहर के किला क्षेत्र स्थित मर्दा दिन मोहल्ले में सोमवार शाम के समय एक तरफा प्रेम की वजह से युवक ने युवती पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. बाइक पर सवार होकर आए युवक ने दो फायर किए, लेकिन गनीमत यह रही कि युवती बाल-बाल बच गई. इस मामले में युवती के परिजनों ने राजस्थान के देवलजी निवासी युवक वसीम लाला पर हमले की आशंका जताई है. त्योहार के दिन घटी इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. (mandsaur man fired on girl)