इंदौर।धार जिले के कारम नदी पर बने डैम के पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने जांच दल गठित किया है. यह जांच दल हाल ही में डैम की जांच करने भी पहुंचा था लेकिन आधे घंटे की खानापूर्ति के बाद जांच दल लौट गया. 20 अगस्त को ही इस जांच दल को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपना है. इसके पहले ही कांग्रेस ने जांच दल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में कहा इस जांच दल की रिपोर्ट वही आएगी, जो मुख्यमंत्री निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टों को बचाने में लगी हुई है.
ऐसे घोटाले की रिपोर्ट कभी नहीं आती :सज्जन वर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा इस घोटाले के पहले भी पेंशन घोटाला उज्जैन का सिंहस्थ घोटाला की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई. उन्होंने कहा कि ऐसे घोटालों की कभी भी जांच रिपोर्ट नहीं आती. जो कुछ हो रहा है. सब खानापूर्ति और दिखावे के तौर पर हो रहा है. गौरतलब है इस मामले में राज्य सरकार ने डेम के निर्माण संबंधी दिल्ली की एजेंसी एएनएस कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसकी साझीदार ग्वालियर की सारथी कंपनी का पंजीयन निलंबित कर दोनों कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने दावा किया था कि जांच रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.