भोपाल।यूक्रेन व रूस के बीच छिड़े भीषण युद्ध के कारण कच्चे तेल के दाम उच्चतम स्तर पर हैं. पूरे आसार हैं कि विधासनभा चुनाव निपटते ही केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी करेगी. इस संभावित बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इसी को देखते हुए मप्र की शिवराज सरकार बड़ा कदम उठा सकती है. सूत्रों का कहना है कि 09 मार्च बुधवार को पेश होने वाले बजट में शिवराज सरकार पेट्रोल व डीजल पर वैट (VAT) कम कर सकती है.
कांग्रेस का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के चलते फिलहाल केंद्र सरकार ने पेट्रोल -डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, लेकिन जल्दी इनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा. कांग्रेस ने पेट्रोल -डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रखी है. इसी को देखते हुए शिवराज सरकार बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करेगी. प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिलहाल पेट्रोल 107.21 रुपए और डीजल 90.86 रुपए प्रति लीटर है. विधानसभा चुनाव के कारण बीते 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
राज्य सरकार पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा
मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि सरकार को बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करना ही चाहिए. सरकार यदि डीजल पर वैट 23% से घटाकर 15 फीसद कर दे तो इससे परिवहन सस्ता हो जाएगा. पेट्रोल पर मध्य प्रदेश में अभी 28 प्रतिशत और डीजल पर 23 प्रतिशत वैट लगता है. सिंह का कहना है कि इससे सरकार को ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. सरकार से बजट में राहत उम्मीद की जा सकती है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर दी पीएम मोदी को बधाई, जानें क्या है माजरा