भोपाल।महाकाल लोक के लोकार्पण पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि,यह लोक एक भव्य लोक है. यह एक दिव्य लोक है.आध्यात्मिक और आलौकिक लोक है. भव्यता दिव्यता आध्यात्मिकता का मिश्रण है. लोकार्पण करने स्वयं प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं देश में 2 ही महापुरुष ऐसे है. एक सरदार पटेल जिन्होंने पूरे देश को जोड़ने का काम किया और बाबा सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का किया था. उनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जो राम मंदिर का निर्माण, बाबा काशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का निर्माण और अब बाबा महाकाल के महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं.(PM Modi Mahakal corridor project) (Narottam Mishra Statement)
कमलनाथ के आरोप निराधार:कॉरिडोर का निर्माण कार्य कमलनाथ के कार्यकाल में शुरू होने के आरोप को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, झूठ बोलना कमलनाथ का शगल है. जिस तरह से मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी का झूठ बोला, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते का झूठ बोला, उसी तरह इस मामले में भी झूठ बोल रहे हैं. कम से कम बाबा महाकाल के नाम पर झूठ ना बोलते उनकी प्रार्थना अर्चना करते बाबा महाकाल मंदिर के विस्तार का प्रस्ताव 2017 में आया था. उस समय शिवराज की सरकार थी.