भोपाल। मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कर चोरी करने वालों तक पहुॅंचने में मदद मिली है. विभाग ने 27 सौ से अधिक कारोबारियों को चिह्नित किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि, विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का निरंतर उपयोग कर रहा है. विभाग द्वारा जीएसटी एवं अन्य संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध विस्तृत डेटा का सूक्ष्म विश्लेषण कर टैक्स चोरी कर रहे व्यापारियों एवं टैक्स चोरी के लिए अपनाये जा रहे हथकंडों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे 2757 व्यवसायियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इन व्यावसायियों में 1342 प्रदेश एवं 1415 डीलर केंद्र क्षेत्राधिकार से संबंधित हैं.
GST Billing Scam : एमपी में सामने आया 100 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी बिलिंग घोटाला