मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर के आवेश खान पर IPL में जमकर बरसा पैसाः 10 करोड़ में बिके, बने सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर

By

Published : Nov 10, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 11:16 PM IST

इंदौर के फास्ट बॉलर और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व गेंदबाज आवेश खान ने इतिहास रच दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वो अबतक के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए है. आईपीएल इतिहास का रिकॉर्ड टूटने के साथ ही प्राइस मनी से 50 गुना अधिक कीमत पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने उन्हें खरीदा है. (IPL Auction 2022) (Lucknow Super Giants Bought Avesh Khan)

IPL Auction 2022
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी आवेश खान

इंदौर।टीम इंडिया के स्टार बॉलर माने जाने वाले इंदौर के आवेश खान पर पैसों की बारिश हुई है. उन्हें खरीदने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जैसे टीमों में होड़ लग गई. चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगानी शुरू की और देखते ही देखते IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड टूट गया और उनकी बेस प्राइस 20 लाख से 50 गुना अधिक कीमत यानी 10 करोड़ पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने खरीद लिया.

ईटीवी भारत पर देखिए आवेश खान का इंटरव्यू

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी आवेश

आईपीएल ऑक्शन के दौरान उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगानी शुरू की. थोड़ी ही देर में इस जंग में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगाने लगे. फिर देखते ही देखते कीमत 9 करोड़ के पार पहुंच गई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स भी इसमें कूद गए. आखिरकार लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने सबसे बड़ी बोली 10 करोड़ रुपये लगाते हुए उन्हें खरीद लिया. इस प्राइस के साथ ही आवेश खान आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड केसी करियप्पा के नाम पर था, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 में 9.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.

आवेश खान का इंटरव्यू देखने के लिए करें क्लिक

सफलता का नहीं होता शॉर्टकट- आवेश

बीते साल 17 दिसंबर को हुई भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में आवेश खान का भी चयन हुआ था. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने आवेश के घर जाकर उससे चर्चा की थी. जहां आवेश ने अपने इस सफर के दौरान आई कठिनाइयों को साझा किया छा. आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता. आपको जितना सफल होना है उतनी मेहनत करना होगी. हालांकि जो उनका सपना था वह पूरा हो चुका है क्योंकि उन्होंने पिछले घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा आईपीएल मैच में भी उन्होंने अपनी बॉलिंग के जरिए इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से किया था डेब्यू

आवेश खान घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलते आ रहे है. 14 अप्रैल 2017 को आवेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से डेब्यू किया था. इसके अलावा 5 फरवरी 2018 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया है. आवेश खान मध्य प्रदेश के इंदौर में श्रीनगर इलाके के रहवासी हैं.

IPL Auction 2022: ह्यूज की जगह अब कमेंटेटर चारू शर्मा करवा रहे आईपीएल की नीलामी

धोनी-विराट-रोहित जैसे दिग्ग्जों को किया आउट

आईपीएल 2021 में आवेश खान ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था. आवेश की बॉलिंग के बदोलत दिल्ली कैपिटल्स क्वाटर फाइनल तक पहुंची थी. इसलिए सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आवेश खान को शामिल किया.

व्यंकटेश भी नहीं हैं किसी से कम

आईपीएल 2021 में व्यंकटेश अय्यर ने नाइट राइडर्स के लिए 370 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए जिससे वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हुए. उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा है जो गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए छह अर्धशतक जड़ने के अलावा सात विकेट चटकाने वाले अय्यर ने कहा कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में सिर्फ आईपीएल की ही भूमिका नहीं रही.

(Most Expensive Uncapped Player) (IPL Auction 2022 ) (Lucknow Super Giants Bought Avesh Khan )

Last Updated :Feb 12, 2022, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details