इंदौर।टीम इंडिया के स्टार बॉलर माने जाने वाले इंदौर के आवेश खान पर पैसों की बारिश हुई है. उन्हें खरीदने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जैसे टीमों में होड़ लग गई. चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगानी शुरू की और देखते ही देखते IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड टूट गया और उनकी बेस प्राइस 20 लाख से 50 गुना अधिक कीमत यानी 10 करोड़ पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने खरीद लिया.
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी आवेश
आईपीएल ऑक्शन के दौरान उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगानी शुरू की. थोड़ी ही देर में इस जंग में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगाने लगे. फिर देखते ही देखते कीमत 9 करोड़ के पार पहुंच गई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स भी इसमें कूद गए. आखिरकार लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने सबसे बड़ी बोली 10 करोड़ रुपये लगाते हुए उन्हें खरीद लिया. इस प्राइस के साथ ही आवेश खान आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड केसी करियप्पा के नाम पर था, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 में 9.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.
आवेश खान का इंटरव्यू देखने के लिए करें क्लिक
सफलता का नहीं होता शॉर्टकट- आवेश
बीते साल 17 दिसंबर को हुई भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में आवेश खान का भी चयन हुआ था. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने आवेश के घर जाकर उससे चर्चा की थी. जहां आवेश ने अपने इस सफर के दौरान आई कठिनाइयों को साझा किया छा. आवेश ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता. आपको जितना सफल होना है उतनी मेहनत करना होगी. हालांकि जो उनका सपना था वह पूरा हो चुका है क्योंकि उन्होंने पिछले घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा आईपीएल मैच में भी उन्होंने अपनी बॉलिंग के जरिए इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से किया था डेब्यू