झारखंड

jharkhand

कोडरमा में आरपीएफ का ऑपरेशन सतर्क, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2022, 11:43 AM IST

कोडरमा: झारखंड से बिहार ट्रेनों के जरिए शराब तस्करी रोकने को लेकर आरपीएफ ऑपरेशन सतर्क चला रही है. ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से आज सुबह अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों लोग बिहार के गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. पकड़े गए तीनों लोग लंबे समय से शराब की तस्करी का काम कर रहे थे और इससे पहले भी कई बार कोडरमा के रास्ते ट्रेनों के जरिए बिहार शराब लेकर जाते थे और वहां ऊंची कीमतों पर इसकी बिक्री की जाती है. इसके अलावा आरपीएफ ने बीती रात भी नाथगंज स्टेशन के पास झाड़ियों में छुपा कर रखी देसी महुआ शराब भी बरामद किया है. देसी महुआ शराब को अलग-अलग प्लास्टिक की थैली में पैक कर रेलवे लाइन से सटे झाड़ियों में छिपाकर ट्रेन से ले जाने की तैयारी थी. ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा से गुजरने वाली तकरीबन सभी ट्रेनों में आरपीएफ के जवान नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाते हैं और खासतौर पर शराब तस्करी को रोकने की मुहिम में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details