सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED के समन पर भड़के कांग्रेस नेता, किया केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
पाकुड़: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी (Enforcement Directorate ED) की ओर से समन जारी किया गया है. जिसके विरोध में पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने समहारणालय के निकट धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम प्रेषित मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रभारी जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देशवासियों को चहुमुखी विकास का सपना दिखाकर गद्दी संभाला लेकिन आज वे हर मोर्चे में विफल हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की इन्हीं विफलताओं को लेकर आवाज बुलंद कर रही है तो इसे रोकने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है ताकि केंद्र की विफलताओं को लेकर कोई आवाज न उठा सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहे कोई भी एजेंसी लगा दे, कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी बल्कि केंद्र की विफलताओं को और पुरजोर तरीके से जनता के सामने रखने का काम करेगी.