झारखंड

jharkhand

धनबाद में पुलिस की पाठशाला: सोशल मीडिया पर हो रहे अपराध से बचने की बच्चों को दी जानकारी

By

Published : Apr 27, 2022, 10:36 AM IST

धनबादः चासनाला न्यू मोती नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय चासनाला झरिया 2 में पुलिस की पाठशाला लगाई गई. इस मौके पर जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी और पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार बच्चों के साथ बैठ कर पुलिस की कार्यशैली और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराध और उससे बचने के उपाय की जानकारी दी. बच्चों से प्रतिदिन स्कूल जाने व पढ़ाई के प्रति सजग रहने को कहा गया. अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीर रहने और पुलिस और पब्लिक के बीच खाई पाटने की दिशा में आगे आने की बात कही. इस दौरान नेशनल तीरंदाज स्थानीय न्यू मोती नगर की दो बच्चियां ज्योति कुमारी एवं मधु कुमारी के द्वारा जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर एवं पाथरडीह थाना प्रभारी को बुके देकर स्वागत किया एवं तीरंदाजी का जौहर भी दिखाया. जिसे सभी लोगों ने खूब सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details