झारखंड

jharkhand

Video: अंतिम सोमवारी पर लक्खा के भजन पर झूमे शहरवासी

By

Published : Aug 9, 2022, 7:52 AM IST

जमशेदपुर में सावन की अंतिम सोमवारी पर हर हर महादेव सेवा संघ (Har Har Mahadev Seva Sangh) की ओर से साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या कार्यक्रम में भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा (Bhajan Samrat Lakhbir Singh Lakha) ने एक बढ़कर एक भजन गाये, जिसपर शहरवासी झूमने पर मजबूर हो गए. लखबीर सिंह लक्खा ने शिव संभु डमरू वाले, लो संभालो प्रभु अपने कांवर आदि भजन गाकर शिव भक्तों को लीन कर दिया. कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत हर हर महादेव सेवा समिति के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने किया. इस मौके पर निर्दलीय विधायक सरयू राय, कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार, इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details