झारखंड

jharkhand

पंचायत चुनाव 2022ः जमशेदपुर में हल्की बारिश के बीच चौथे चरण का मतदान जारी, लोगों में उत्साह

By

Published : May 27, 2022, 12:45 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई सह जमशेदपुर प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. इस प्रखंड में कुल 711 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 2लाख 72 हजार 029 मतदाता मतदान करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ की दो टुकड़ी और झाखंड जगुआर की दो टुकड़ी तैनात की गई है. जिला उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव और जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन मतदान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह सात बजे हल्की बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ. पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 55 पंचायत के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें कि जुगसलाई सह जमशेदपुर प्रखंड में 1लाख 37 हजार 119 पुरुष मतदाता है. महिला मतदाताओं की संख्या 1 लख 34 हजार 957 है. जबकि 3 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मतदान केंद्र में मेडिकल टीम को रखा गया है ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details