झारखंड

jharkhand

झारखंड में सियासी संकट, पक्ष-विपक्ष में जारी है आरोप प्रत्यारोप

By

Published : Sep 1, 2022, 7:06 PM IST

झारखंड में सियासी संकट के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि वैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है. उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है. वहीं सत्तारूढ़ दल झामुमो के मंत्री चंपई सोरेन ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. इधर कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि एक रणनीति के तहत यूपीए विधायक को रायपुर भेजा गया है. इस तरह की रणनीति पर पहले भी दूसरे राज्यों में काम होता रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पर कोई खतरा नहीं है और जल्द ही सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details