झारखंड

jharkhand

ट्रांसफार्मर में लगी आग पर युवकों ने पाया काबू, बड़े हादसों के बाद भी अग्निशमन विभाग लापरवाह, देर रात फोन उठाने वाला भी कोई नहीं

By

Published : Apr 14, 2023, 5:20 PM IST

Youth found control over fire in transformer

धनबाद: शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में हावड़ा मोटर के पास लगे 11/440 Kva ट्रांसफार्मर में शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे अचानक आग लग गई. आग की लपटें काफी तेजी के साथ उठने लगीं. स्थानीय युवकों की नजर जब आग पर पड़ी तो उन्होंने उसपर काबू पाने की कोशिश की. युवकों ने बिजली विभाग और अग्नि शमन विभाग से मदद भी मांगी लेकिन दोनों विभागों से सहयोग नहीं मिला. युवकों का कहना है कि महज कुछ ही दूरी पर पिछले महीने आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी थी. जिसमे एक परिवार से जुड़े 14 लोगों की मौत हो गई थी. आग देखने के बाद जेहन फिर से वही काली रात दस्तक देने लगी. तेल से भरे ट्रांसफार्मर होने के कारण पर काबू पाने में काफी कठिनाई हुई. युवाओं ने कहा कि अग्निशमन और बिजली विभाग को फोन किया गया लेकिन अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया. पास के ही जोड़ा फाटक स्थित विद्युत सब स्टेशन एक युवक को भेजकर सब-स्टेशन के ऑपरेटर को घटना की सूचना दी गई और पावर कट करवाया गया. युवकों ने आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे छोटे-छोटे फायर फाइटर सिलेंडर से आग पर काबू करने के लिए काफी मशक्कत किया. युवकों की कड़ी मेहनत से आग को फैलने से रोक जा सका और एक बड़ी घटना को टालने में सफलता मिली.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details