झारखंड

jharkhand

VIDEO: बीजेपी-कांग्रेस और जेएमएम सभी हैं छात्रों के साथ, तो फिर आंदोलन की क्या है जरूरत

By

Published : Apr 8, 2023, 10:12 PM IST

कोलाज इमेज

झारखंड में स्थानीयता और नियोजन नीति को लेकर के छात्र सड़क पर उतर रहे हैं और इसका पूरा स्वरूप भी तैयार हो गया है. 17-18 और 19 अप्रैल को छात्र सड़क पर होंगे, इसका पूरा मजमून तैयार है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि यह विरोध है किसके विरोध में, क्योंकि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि जो छात्रों का हक है नौकरी की जरूरत छात्रों की है इसे देनी चाहिए. कांग्रेस जो सरकार में साझीदार है वह भी यह बात कह रही है कि छात्रों की मांग जायज है. युवा कांग्रेस नेता ने कह दिया कि कांग्रेस का युवा नेता भी उनके साथ रहेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का साफ तौर पर कहा है कि जिनके बदौलत हमारी सरकार बनी है उनके विरोध में जाने का तो सवाल ही नहीं है, सरकार उनके हक के लिए ही काम करेगी. झारखंड में छात्रों का होने वाला आंदोलन और सवालों में इसलिए है जब बीजेपी उनके साथ है कांग्रेस को विरोध से कोई गुरेज नहीं है हेमंत सोरेन वाली पार्टी है कहती है कि जिनके वोट से सरकार में हैं तो फिर इस विरोध की जरूरत क्या है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details