झारखंड

jharkhand

VIDEO: गिरिडीह में बारिश से सड़कों पर जल जमाव, लोग परेशान

By

Published : May 26, 2023, 8:14 PM IST

डिजाइन इमेज

बीते दो दिन से गिरिडीह में बारिश हो रही है. एक तरफ लोगों को तपती गर्मी से राहत तो मिल रही है लेकिन वर्षा से जल जमाव की समस्या कई इलाकों में नजर आ रही है. बगोदर में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सरिया बाजार में जल जमाव होने से देवघर दुमका मुख्य सड़क पर आवागमन प्रभावित हुई है. वहीं सड़कों पर जल जमाव होने से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इलाके में गुरुवार और शुक्रवार को भी जमकर बारिश हुई और हवा का तेज झोंके भी देखने को मिली. बारिश के बाद सरिया बाजार की सड़कों पर पानी भर गया. इस कारण वाहनों के चलने से गंदे पानी और कीचड़ की चपेट में आने से कई लोगों के कपड़े भी खराब हो गए. इसके अलावा सड़कों का गंदा पानी कई लोगों के घरों में भी आ गया. देवघर दुमका मुख्य सड़क के सरिया बाजार में सड़कों पर पानी जमने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों के द्वारा शासन और प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों से इस समस्या के निराकरण के प्रति पहल किए जाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details